Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में शुरू हो गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खेल के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
आपको बता दें, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑल आउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 56* रन बनाए थे।
Rohit Sharma has 6 centuries and 4 fifties from just 31 innings as a Test opener.#RohitSharma𓃵 #BGT2023 #BGT #CricketTwitter #Cricket #BorderGavaskarTrophy2023 #BorderGavaskarTrophy #INDvsAUS pic.twitter.com/VMRRulNJy1
— myKhel.com (@mykhelcom) February 10, 2023
दूसरे दिन उन्होंने यहां से अपनी पारी की शुरुआत की। शर्मा ने अपने शतक तक 14 चौके और 2 छक्के लगाए। बता दें, यह रोहित का 9वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक है। उन्होंने अब तक कुल 43 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।
वनडे में 30 और टी20 में 4। जहां एक तरफ बाकी खिलाड़ियों को नागपुर की पिच पर खेलने में काफी परेशानी हो रही थी वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित ने यह शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. भारत ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली है.
GOAT PLAYER @ImRo45 🔥❤️#RohitSharma𓃵 #RohitSharma pic.twitter.com/8jO7VtCqzO
— 😈𝐈'𝐦 𝐅𝐞𝐚𝐫𝐥𝐞𝐬𝐬🚬 (@Urstruly__Vamsi) February 10, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। दोनों के लिए इस शानदार सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।
पहले टेस्ट के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Captain #RohitSharma𓃵 registers his maiden CENTURY in the Border–Gavaskar Trophy history. 💯🇮🇳🪷#INDvAUS #WTC23 pic.twitter.com/ATj6Rs93P4
— ♔ Suvranil Singha Chowdhury (@shubhranyl) February 10, 2023
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव , केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड