Border-Gavaskar Trophy between India and Australia

Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में शुरू हो गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खेल के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

आपको बता दें, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑल आउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 56* रन बनाए थे।

दूसरे दिन उन्होंने यहां से अपनी पारी की शुरुआत की। शर्मा ने अपने शतक तक 14 चौके और 2 छक्के लगाए। बता दें, यह रोहित का 9वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक है। उन्होंने अब तक कुल 43 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।

वनडे में 30 और टी20 में 4। जहां एक तरफ बाकी खिलाड़ियों को नागपुर की पिच पर खेलने में काफी परेशानी हो रही थी वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित ने यह शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. भारत ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। दोनों के लिए इस शानदार सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।

पहले टेस्ट के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव , केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

Previous articleWomen’s T20 World Cup Starts from Today : भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच; जानिए टूर्नामेंट का इतिहास, शेड्यूल और रिकॉर्ड
Next articleRavindra Jadeja Ind vs Aus 1st Test: सीरीज के पहले ही दिन बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, जडेजा पर लगाए गंभीर आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here