Rishabh Pant Health Update: कप्तान रोहित शर्मा ने जाना ऋषभ पंत का हाल, डॉक्टर्स से बात कर लिया हेल्थ अपडेट

0
29
Rishabh Pant Health Update: Captain Rohit Sharma came to know condition talked to doctors about health update

Rishabh Pant Car Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India’s captain Rohit Sharma) ने ऋषभ का हाल जानने के लिए फोन किया।

उन्होंने डॉक्टरों से पंत के हेल्थ अपडेट के बारे में बात की, रुड़की में ऋषभ का कार एक्सीडेंट हो गया था। वह बुरी तरह जख्मी हो गये। कार को ऋषभ अकेले चला रहे थे और दिल्ली से अपने घर जा रहा थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ की सेहत में सुधार हो रहा है, वे पहले से काफी बेहतर हो गए हैं। इनसाइड स्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक, रोहित ने ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की।

उन्होंने पंत की सेहत से जुड़े कई सवाल पूछे। भारतीय कप्तान इस समय मालदीव में हैं और वह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे।

गौरतलब है कि हादसे के बाद ऋषभ को रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें देहरादून शिफ्ट कर दिया गया। पंत को जरूरत पड़ने पर दिल्ली या मुंबई भी भेजा जा सकता है।

2023 Cricket Schedule : इस साल होगा वर्ल्ड कप, टेस्ट में मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन; जानिए कब-कब क्रिकेट के बड़े मैच

लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक वह पहले से काफी बेहतर हैं। तो हो सकता है कि उन्हें कहीं और भेजने की जरूरत ही न पड़े। पंत की प्लास्टिक सर्जरी होगी. उनकी पीठ पर काफी जख्म हैं।

पंत के एक्सीडेंट के बाद कई अहम लोग उनसे मिलने पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। इसके बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने भी उनसे मुलाकात की है।

पंत की देखभाल के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी मौजूद है। ऋषभ के ठीक होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 2-3 महीने में ठीक हो जाएंगे।

एयरलिफ्ट की जरूरत नहीं

बीसीसीआई की भी तीन सदस्यीय टीम देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल शनिवार को पहुंची। इनमें एक लीगल एडवाइजर भी शामिल हैं। पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट सामान्य है।

उनके पैर में फ्रैक्चर है, सिर और कमर पर भी चोट हैं। ये भी जानकारी पारिवारिक सूत्रों से मिली कि ऋषभ के माथे के कट की प्लास्टिक सर्जरी हो गई हैं। शनिवार को उनकी पहली ड्रेसिंग भी कर दी गई।

उनके अनुसार अभी ये जरूरत नहीं है की उन्हें कहीं एयर लिफ्ट किया जाए। डाक्टरों ने कहा है कि बाहरी चोट जल्द रिकवर हो जाएगी।

लिगामेंट रिकवरी के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा कि उन्हें कहां लेकर जाना उचित होगा। उनके साथ उनकी बहन साक्षी पंत, माता सरोज पंत और साथ में क्रिकेटर नितीश राणा भी अस्पताल में मौजूद हैं।

More Xplore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here