निकोलस पूरन

RCB vs LSG |Indian Premier League 2023 RCB vs LSG Highlights : लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही यह टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लखनऊ ने एक विकेट से मैच जीत लिया

लखनऊ ने आरसीबी को एक विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दो विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और मैच जीत लिया।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन की पारी खेली। वहीं, लखनऊ के लिए मार्क वुड और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया।

GT vs KKR Highlights | कोलकाता ने आखिरी ओवर में 31 रन बनाकर गुजरात को दी मात, राशिद खान की हैट्रिक गई बेकार

इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। 23 रन पर टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। मैच में लखनऊ की वापसी कराई। इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 62 रन बनाकर अपनी जीत को जीत के करीब ला दिया.

हालांकि, 17वें ओवर में वह आउट हो गए और 19वें ओवर में आयुष बडोनी भी हिट विकेट हो गए। इसके बाद आखिरी ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों ने लखनऊ को जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर आवेश खान ने सिंगल बाई लिया और यही हार और जीत का अंतर साबित हुआ.

निकोलस पूरन ने कमाल कर दिया

आरसीबी के खिलाफ जब लखनऊ सुपरजाइंट्स रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। फिर निकोलस पूरन क्रीज पर आए। उन्होंने पूरे मैदान में स्ट्रोक्स मारे और अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।

उन्होंने महज 15 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। पूरन बड़ी पारी खेलकर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया।

इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 14-14 गेंदों में अर्धशतक जड़े थे। यूसुफ पठान, सुनील नरेन और निकोलस पूरन 15-15 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं। पूरन ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है। रैना ने आईपीएल में 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 

  • केएल राहुल-14 गेंद
  • पैट कमिंस-14 गेंद
  • युसुफ पठान-15 गेंद
  • सुनील नरेन-15 गेंद
  • निकोलस पूरन-15 गेंद
  • सुरेश रैना-16 गेंद
  • ईशान किशन-16 गेंद
  • कीरोन पोलार्ड-17 गेंद
  • क्रिस गेल-17 गेंद
Previous articleTime Pass News | किसी का भाई किसी का जान का ट्रेलर रिलीज, उर्फी जावेद ने लगाई रणबीर कपूर की क्लास, कृष्णा फिर मामा गोविंदा के साथ उलझे
Next articleIPL 2023 | RCB हारी लेकिन विराट ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here