Ravindra Jadeja Ind vs Aus 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विवाद खड़ा हो गया।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने जडेजा से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है।
फॉक्स क्रिकेट ने कैप्शन में लिखा, ‘मजेदार’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान एक सवालिया निशान खड़ा करने वाला मामला सामने आया है, इसे लेकर बहस शुरू हो गई है।
"Interesting."
A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS https://t.co/APu2CrP3hI
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023
इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ बाम जैसी चीज लेकर अपनी उंगलियों पर लगाते हैं।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंदबाज या फील्डर से गेंद पर कुछ भी डालने या लगाने की मनाही है और ऐसा करना बॉल टेम्परिंग की श्रेणी में आएगा। वीडियो में रवींद्र जडेजा ऐसा कुछ करते नजर नहीं आ रहे हैं।
फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को आराम देने के लिए मरहम (पेन किलर) लगाया था। अगर जडेजा को बॉल टेम्परिंग करनी होती तो वे बॉल पर क्रीम लगाते, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की है।
देखा जाए तो फॉक्स क्रिकेट नागपुर टेस्ट मैच के जरिए भारतीय क्रिकेट की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। सबसे पहले उन्होंने नागपुर के विकेट को आपत्जतिनक बताया था।
तब फॉक्स क्रिकेट ने भी उस्मान ख्वाजा के खिलाफ डीआरएस के फैसले पर सवाल उठाया था। इसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा को गेंद से छेड़छाड़ विवाद में फंसाने की असफल कोशिश की। वैसे भी फॉक्स क्रिकेट के पोस्ट ने बॉल टेम्परिंग को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इसे लेकर कमेंट किया. टिम पेन ने लिखा, ‘Interesting’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि, उन्हें नहीं लगता कि इस घटना में कुछ भी संदेहास्पद था। हालांकि क्लार्क का मानना है कि जब जडेजा के हाथ में गेंद थी तो उन्हें क्रीम नहीं लगानी चाहिए थी।
Interesting
— Tim Paine (@tdpaine36) February 9, 2023
क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा, वह कुछ ज्यादा ही गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे उनकी उंगली में छाले या कुछ कट लग गए होंगे। जडेजा को गेंद अंपायर को देनी चाहिए थी और उन्हें अपनी उंगलियों पर मरहम लगाते हुए अंपायर के सामने खड़ा होना चाहिए था।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने रवींद्र जडेजा और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस घटना का वीडियो दिखाया। हालांकि, रेफरी द्वारा रवींद्र जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया था।
भारतीय टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर पाइक्रॉफ्ट को बताया कि जडेजा ने अपनी तर्जनी पर दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल किया। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच रेफरी से कोई शिकायत नहीं की है।
More Xplore
- Women’s T20 World Cup Starts from Today : भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच; जानिए टूर्नामेंट का इतिहास, शेड्यूल और रिकॉर्ड
- India-Australia Nagpur Test : नवोदित टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए, केएस भरत को किया LBW; टीम इंडिया 242/7
- IND vs AUS: पहले दिन जडेजा-अश्विन के बाद रोहित शर्मा ने किया कमाल, नागपुर टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत