Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Records : भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में जहां हरभजन सिंह का रिकॉर्ड टूटा था. वहीं, दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक लगाने में सफल रहे थे।

अब अश्विन की नजर एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर वन बनने पर होगी. अश्विन अगर इंदौर टेस्ट में कुछ विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह एक दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर एक गेंदबाज बनकर इतिहास रच देंगे. रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि अगले ही मैच में वह यह रिकॉर्ड जरूर बना लेंगे।

बता दें कि अश्विन ने नागपुर टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए और पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बाद अश्विन ने दिल्ली के 6 विकेट लेकर विकेटों का शतक (103) पूरा किया। वहीं, इंदौर में सिर्फ 2 विकेट लेने से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 688 विकेट तक पहुंच जाएंगे और वह कपिल देव के 687 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

अनिल कुंबले के सुपर रिकॉर्ड पर नजर

वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन की नजर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। अश्विन अगर इंदौर टेस्ट में 9 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 112 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 111 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  • अनिल कुंबले ने 20 टेस्ट में लिए 111 विकेट
  • आर अश्विन ने 20 टेस्ट में लिए 103 विकेट
  • हरभजन सिंह ने 18 टेस्ट में लिए 95 विकेट
  • कपिल देव ने 20 टेस्ट में लिए 79 विकेट
  • रविंद्र जडेजा ने 13 टेस्ट में लिए 70 विकेट
Previous articleजेम्स एंडरसन ने इतिहास रचा, दिग्गज मुरलीधरन और शेन वार्न के रिकॉर्ड तोड़े
Next articleIndia vs Australia 3 Tests | केएल राहुल इंदौर टेस्ट से हुए बाहर? तो रोहित किसे देंगे मौका?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here