Rahul Dravid Profile : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के मुख्य कोच बन गए हैं।क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके राहुल द्रविड़ का मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से काफी गहरा नाता है।
बता दें कि राहुल का जन्म इंदौर में हुआ है और उन्होंने अपना बचपन भी यहीं बिताया है। आइए आपको बताते हैं राहुल द्रविड़ की जिंदगी के कुछ अनसुने पहलू।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। वह बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राहुल का आधा बचपन इंदौर में बीता है।
राहुल बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। और अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। कुछ समय इंदौर में रहने के बाद राहुल का परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया।
राहुल के पिता जैम बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे और मां बैंगलोर के विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर थीं। राहुल ने भले ही इंदौर से दूरी बना ली हो लेकिन उनका दिल आज भी वहीं बसता है.
बता दें कि राहुल के भाई अभी इंदौर शहर में रहते हैं। इसलिए उनका वहां अक्सर आना-जाना लगा रहता है। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि राहुल को क्रिकेट का इतना शौक था कि वह अपने दोस्त के घर में बने गैरेज में क्रिकेट खेलते थे।
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता पेंढारकर पेशे से मेडिकल सर्जन हैं। दोनों ने साल 2003 में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से बेंगलुरु में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
बता दें कि राहुल 48 साल के हैं। उन्होंने सीनियर टीम की भी सेवा की है। वर्तमान में वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक भी बने हुए हैं।