Prithvi Shaw’s strange love story: इस समय भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला मैच 11 रन से जीता था।
वहीं, दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है। जिसे उसकी प्रेमिका ने धोखा देकर दो साल पहले सगाई कर ली थी।
पृथ्वी शॉ की एक्स गर्लफ्रेंड ने की सगाई
घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
इसी बीच शॉ की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्राची (Prachi Singh) ने सगाई कर ली है. लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते थे।
इस कपल ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया। पिछले साल दोनों का ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया।
अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं शॉ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनर पृथ्वी शॉ प्राची से ब्रेकअप के बाद अब एक्ट्रेस और मॉडल निधि तपाड़िया को डेट कर रहे हैं. न्यू ईयर के मौके पर पृथ्वी शॉ ने निधि के साथ तस्वीर शेयर कर हैप्पी न्यू ईयर लिखा है।
इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी शेयर किया। जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया था। हालांकि निधि और शॉ एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करते रहते हैं। जिसकी वजह से यह जोड़ी सुर्खियों में बनी रहती है।
शॉ की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है
पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, करीब दो साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की वापसी होने जा रही है।
शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे। जिसके बाद चयनकर्ताओं पर सवाल उठने लगे। जब टीम का चयन नहीं हुआ तो पृथ्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था कि साईं बाबा सब देख रहे हैं। जो वायरल भी हुआ था।