टीम इंडिया के लिए आनेवाले समय में ‘साॅलिड विकेट टेकर’ साबित होंगे प्रसिद्ध कृष्णा : इरफान पठान

0
29
The legendary Krishna will prove to be a 'solid wicket taker' for Team India in times to come: Irfan Pathan

Irfan Pathan : पूर्व भारतीय हरफनमौला और टी20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान को लगता है कि अगर प्रसिद्ध कृष्णा फिट रहें और लगातार क्रिकेट खेलें तो वह भारत के लिए ‘साॅलिड विकेट टेकर’ साबित हो सकते हैं।

बता दें कि कृष्णा के आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय वनडे टीम में खेलने का मौका मिला और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं अगर कृष्णा की बात करें तो उनकी तेज गेंदबाजी किसी भी टीम के लिए कमाल कर सकती है। बता दें कि कृष्णा लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

इसके अलावा डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की कला और पावरप्ले में दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कृष्णा को और घातक गेंदबाज बनाती है।

मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलने वाले कृष्णा के नाम 14 वनडे मैचों में 25 विकेट हैं। हालांकि चोट के कारण वह टीम इंडिया का नियमित हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। लेकिन अब प्रसिध्द कृष्णा को लेकर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है।

प्रसिद्ध कृष्ण के बारे में इरफान पठान आशावादी

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में इरफान पठान ने मशहूर कृष्णा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इरफान ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा अपने साथ काफी क्षमता लेकर आते हैं और हमने वनडे क्रिकेट में देखा है कि उन्हें अपनी रफ्तार से कितना उछाल मिलता है।

इरफान पठान ने आगे कहा, वह स्टंप के चारों ओर गेंदबाजी करते हैं और गेंद को स्विंग कराते हैं। इसके अलावा हमने पिछले आईपीएल में उनकी एक और खूबी देखी कि वह 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

अगर यह खिलाड़ी फिट रहता है और लगातार खेलता है तो भारत को एक ठोस विकेट लेनेवाला घातक गेंदबाज टीम मिल सकता है। इरफान पठाण कि भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है, ये आनेवाला वक्त बतायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here