PM Narendra Modi | अहमदाबाद टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी- रिपोर्ट्स

0
17
Indian Prime Minister Narendra Modi

Indian Prime Minister Narendra Modi | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमेंट्री करते नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच नौ मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि खेल जगत की एक खबर के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री अहमदाबाद टेस्ट मैच में कमेंट्री पैनल में बैठे देखे जा सकते हैं. साथ ही इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। तो इस मौके पर पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहेंगे।

सीरीज में भारत 2-1 से आगे

वहीं अगर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीतकर शानदार वापसी की थी. तो वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम दौरे का अंत 2-2 से ड्रॉ पर करना चाहेगी।

Indian Prime Minister Narendra Modi

लिहाजा इस सीरीज का आखिरी मैच जीतकर ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइल में जगह बना पाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजे का इंतजार करना होगा. खैर अब यह देखने वाली बात होगी कि रोहित एंड कंपनी अहमदाबाद टेस्ट मैच जीत पाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here