Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: साल 2022 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम पिछले साल अपने घर में हुए आठ टेस्ट मैचों में से एक भी नहीं जीत सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले पाकिस्तान को 0-1 से हराया था। फिर इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उसका सूपड़ा साफ कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी पाकिस्तानी टीम हारने से बच गई थी।

पाकिस्तान टीम की ताकत उसकी कमजोरी बन गई

पाकिस्तान टीम की ताकत तेज गेंदबाजी रही है और इस देश ने दुनिया को कई बेजोड़ तेज गेंदबाज दिए हैं। लेकिन साल 2022 में तेज गेंदबाज पाकिस्तानी टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए।

पाकिस्तान ने साल 2022 में कुल नौ मैच खेले, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम का कोई भी तेज गेंदबाज पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया है। बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों के तेज गेंदबाज भी उनसे आगे थे।

साल 2022 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में सबसे ज्यादा 4-4 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने 15 मैचों में 187 और कीवी तेज गेंदबाजों ने आठ मैचों में 110 विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने 3-3 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने 11 मैचों में 114 विकेट, भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7 मैचों में 68 विकेट और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने 11 मैचों में 129 विकेट लिए। बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की बात करें तो उनके तेज गेंदबाजों ने 2-2 पारियों में पांच विकेट हॉल लिए।

तीन मैचों में दो विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का करतब

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने साल 2022 में कुल 9 मैचों में 45 विकेट झटके। श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाजों ने ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से कम विकेट लिए। श्रीलकाई के तेज गेंदबाजों ने आठ मैचों में 37 विकेट लिए।

खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का अंदाजा तेज गेंदबाजी विभाग में उसकी समस्याओं से लगाया जा सकता है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले पाए हैं जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए शर्मनाक आंकड़ा है।

पाकिस्तान की टीम ने पिछले 4 टेस्ट मैचों में 6 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिनमें से तीन ने डेब्यू मैच भी खेले हैं। पिछले 4 टेस्ट मैचों में उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज नसीम शाह रहे हैं।

जिन्होंने अपने छोटे से करियर में सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेले हैं. पाकिस्तान टीम आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने जा रही है। नए साल में उसके तेज गेंदबाज भी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।

Previous articleटीम इंडिया की समीक्षा बैठक : विश्व कप कैसे जीता जाए? रोहित-राहुल की मौजूदगी में BCCI की अहम बैठक, 3 फैसलों पर मुहर
Next articleIND vs SL T20 Records: वानखेड़े स्टेडियम में होगा सीरीज का पहला मैच, टीम इंडिया का कुछ खास नहीं रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here