PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन काफी अच्छा खेल दिखाया। शुरुआत में विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी की और दिन का खेल खत्म होने तक 317/5 का स्कोर बना लिया।

टीम के कप्तान बाबर आजम 161 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। हर कोई टीम के इस खेल की तारीफ कर रहा है और अंतरिम चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने भी अपनी टीम की तारीफ की है।

शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान के आज के प्रदर्शन से मैं काफी संतुष्ट हूं। शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद टीम ने काफी अच्छी वापसी की। बाबर को एक और शानदार पारी के लिए विशेष बधाई। सरफराज ने अपने चयन को सही साबित किया, दबाव में शानदार पारी खेली।”

बाबर और सरफराज पाकिस्तान वापस ले आए

पाकिस्तान ने दो विकेट 19 रन पर और तीन विकेट 48 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद कुछ देर तो पारी संभली, लेकिन तभी टीम का चौथा विकेट भी 110 रन पर गिर गया।

इसके बाद बाबर ने चार साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज अहमद के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 196 रन की मजबूत साझेदारी की और कीवी टीम को मुश्किल में डाल दिया। सरफराज 86 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए और अपने शतक से 14 रन दूर रहे।

बाबर ने अब तक एक छोर पकड़ा है और 161 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक जमाया है और शानदार दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। कीवी टीम के लिए बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट लिए हैं।

Previous articleBabar Azam Records : बाबर ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, इस साल के आंकड़े हैं बेमिसाल
Next articleफैंटसी क्रिकेट क्या है? Fantasy Cricket खेलना कैसे शुरू करें? Fantasy Cricket जीतने के Tips और Tricks की जानकारी हिंदी में 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here