नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट का रोमांचक नजारा देखने को मिला। कभी मैच का रुख पाकिस्तान की ओर होता, तो कभी न्यूजीलैंड की ओर।

दोनों टीमों के बीच चल रही जीत की जद्दोजहद के बाद आखिरकार मैच रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। दूसरा टेस्ट मैच खराब रोशनी के चलते ड्रॉ कर दिया गया।

नसीम शाह ने ठोका खतरनाक छक्का

अंपायर के डिसिजन से पहले पाकिस्तान को 21 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी, जबकि न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चटकाना था।

मैच रोलरकोस्टर राइड पर पहुंच चुका था। 88 ओवर बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी।

ऐसे में 2 चौके ठोक चुके नसीम शाह के लिए न्यूजीलैंड ने सभी 10 फील्डर लगा दिए, लेकिन नसीम को घेरकर खड़े फील्डर्स को शायद नहीं पता था कि वह छक्का ठोक मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। नसीम ने खतरनाक छक्का ठोक एक बार फिर इसे साबित कर दिया।

तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

ये नजारा 89वें ओवर में देखने को मिला। चार विकेट चटका चुके माइकल ब्रेसवेल इसी तर्ज पर सरफराज अहमद का शिकार कर चुके थे।

जैसे ही वह इस ओवर की दूसरी गेंद डालने आए तो 10 फील्डर नसीम को घेरकर खड़े हो गए। बॉल ने टप्पा खाया और नसीम ने कवर के ऊपर से ऐसा करारा छक्का ठोका कि कराची का नेशनल स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

पाकिस्तान को मिला था 319 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन जड़े थे। जबकि पाकिस्तान की टीम 408 रन बनाकर आउट हो गई थी।

पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 277 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद पाकिस्तान को 319 रनों का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अब्दुल्लाह शफीक 0, इमाम उल हक 12, मीर हमजा 0, शान मसूद 35 और कप्तान बाबर आजम 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सऊद शकील 32 और आगा सलमान ने 30 रन बनाए।

 

Previous articleजय शाह के मास्टर स्ट्रोक से पाकिस्तानी बौखलाये, देखें पीसीबी चेयरमैन की बौखलाहट
Next articleIND vs SL 3rd T20: राजकोट में भी बरस सकते हैं रन, फिर गरज सकता है सूर्या-अक्षर का बल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here