विद्या की 'नीयत'

Neeyat : एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म ‘नियत’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए विद्या लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।

अब फिल्म को लेकर नया अपडेट यह है कि इसके साउंड का काम पूरा कर लिया गया है। अभिनेत्री ‘नियात’ के साउंड का काम प्रतिष्ठित एबी रोड स्टूडियो में किया गया है।

इस स्टूडियो में किया गया काम

अभय रोड स्टूडियोज का अपना एक नाम है। यह कई महान संगीतकारों और कलाकारों के काम का केंद्र रहा है। फिल्म स्कोरिंग के लिए स्टूडियो दुनिया के महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है।

इसमें ‘रेडर्स ऑफ द लॉस्ट आर्क’, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और हॉबिट ट्राइलॉजी, हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘1917’, एवेंजर्स: एंडगेम के अलावा ‘ग्रेविटी’ और ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए ऑस्कर शामिल हैं। विजयी अंक भी यहीं बनते हैं।

कहानी सस्पेंस से भरी है

विद्या बालन की ‘नियत’ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। यह एक मर्डर-मिस्ट्री है, जिसका निर्देशन अनु मेनन कर रहे हैं। फिल्म एक जासूस (विद्या बालन) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अरबपति की पार्टी में हुई हत्याओं की जांच करती है।

फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, प्राजक्ता कोली, नीरज कबी, अमृता पुरी, शाहाना गोस्वामी, निकी वालिया, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़ा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

इस दिन जारी किया जाएगा

‘नियत’ का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। हमेशा शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली विद्या की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Previous articleLSG vs MI Eliminator : IPL 2023 में नॉकआउट मैच आज से, एलिमिनेटर में लखनऊ और मुंबई आमने-सामने
Next articleIPL Akash Madhwal Records | साढ़े 3 ओवर, 5 रन, 5 विकेट और लखनऊ आउट, मधवाल ने ये 4 रिकॉर्ड बनाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here