MI vs RCB: आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की इस सीजन में यह छठी जीत है। इस अहम मुकाबले में जीत के साथ ही मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
वहीं, बैंगलोर की टीम हार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतकों की बदौलत छह विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में चार विकेट खोकर 200 रन बनाए और मैच जीत लिया।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 और नेहल वढेरा ने 52 रन बनाए। ईशान किशन ने भी 42 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने गेंद से तीन विकेट लिए। आरसीबी के लिए वनिंदाउ हसरंगा और विजयकुमार ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरीं
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया। मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस मैच में भी नहीं खेले।
वह पिछले मैच में भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे। चोटिल जोफ्रा आर्चर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। इस मैच में मुंबई ने उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया। वहीं, कर्ण शर्मा की जगह विजयकुमार वाश्यक की जगह आरसीबी ने ली।
डुप्लेसिस को जीवनदान मिला
मैच की चौथी गेंद पर डुप्लेसिस को जीवनदान मिला जब वढेरा ने बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर कैच छोड़ा। वह उस समय एक रन पर खेल रहे थे। हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट कोहली (01) को चलता कर दिया। प्लेसिस ने अगले ओवर में चावला को दो चौके लगाकर एक छोर से रन गति बरकरार रखी. अगले ओवर में बेहरेनडॉर्फ ने अनुज रावत (06) को किशन के हाथों कैच आउट कराया।
मैक्सवेल-प्लेसिस ने पारी को संभाला
बेहरेनडॉर्फ पारी के पांचवें ओवर में थे और मैक्सवेल ने उनकी दो गेंदों पर चौका लगाया तो प्लेसिस ने इस ओवर से एक छक्के के साथ 16 रन लिए. अगले ओवर में मैक्सवेल ने चावला की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाकर चौका लगाया।
WHAT. A. WIN! 👌 👌
A clinical chase from @mipaltan to beat #RCB & bag 2⃣ more points! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ooQkYwbrnL#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/dmt8aegakV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
इस दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा समेत खिलाड़ी हैरान रह गए। आरसीबी ने पावरप्ले के छह ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए। हालांकि मैक्सवेल ने जॉर्डन पर दो छक्के लगाकर तेज गति से रन बनाना जारी रखा।
मैक्सवेल का 25 गेंदों में अर्धशतक
मेधवाल की गेंद पर एक रन लेकर मैक्सवेल ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस सीजन में चौथा अर्धशतक है। फिर नो बॉल पर प्लेसिस ने शानदार स्कूप शॉट के जरिए छक्का जड़ा।
हालांकि आरसीबी की पारी के दौरान मैक्सवेल प्लेसिस से तेज खेलते दिखे। आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाए। अगले ओवर में प्लेसिस ने जॉर्डन पर चौका लगाया और अगली गेंद पर एक रन लेकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया।
तीन ओवर में तीन विकेट
इसके बाद गेंदबाजों ने मुंबई की वापसी कराई और तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए। पारी के 13वें ओवर में बेहरेनडॉर्फ ने मैक्सवेल को धीमी गेंद फेंकी और छक्का लगाने के प्रयास में वह वढेरा के हाथों लपके गए। फिर अगले ओवर में कार्तिकेय ने लोमरोर 01 को बोल्ड किया.
15वें ओवर में ग्रीन ने छक्के के प्रयास में प्लेसिस को आउट कर दिया। मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रन बनाए और आठ चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। प्लेसिस ने 41 गेंदों में 65 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगे. उन्होंने सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया।
प्लेसिस और मैक्सवेल ने इस सीजन में चौथी शतकीय साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर की बराबरी की, जिन्होंने 2019 सीज़न में चार शतकीय साझेदारियाँ कीं, एक सीज़न में सबसे अधिक शतकीय साझेदारियाँ कीं।
इस लिस्ट में एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी सबसे ऊपर है, जिन्होंने 2016 सीजन में पांच शतकीय साझेदारी की थी। इस मैच में प्लेसिस आरसीबी के लिए आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बने।
अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक (18 गेंदों पर 30 रन) का अच्छा प्रयास। उनके योगदान की वजह से आरसीबी की टीम छह विकेट पर 199 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन और कैमरन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई की शानदार शुरुआत
200 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही। पावरप्ले के अंदर टीम का स्कोर 50 रन के पार चला गया। हालांकि, वनिन्दु हसरंगा ने एक ही ओवर में ईशान किशन और रोहित शर्मा को आउट कर आरसीबी को वापस ला दिया। किशन 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए और रोहित ने सात रन बनाए।
इसके बाद नेहल वढेरा के साथ सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों ने तेज गति से रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप कर मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
हालांकि मैच खत्म होने से ठीक पहले सूर्यकुमार आउट हो गए। अंत में नेहल वढेरा ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
सूर्यकुमार ने इस सीजन में चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों में 83 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल हैं। वहीं, नेहल वढेरा ने 34 गेंदों में चार चौकों और तीन की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।