MI vs PBKS : आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 214 रन बनाए।
हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों में 55 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए।
अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो स्टंप तोड़े
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे। मुंबई की ओर से तिलक वर्मा और टिम डेविड क्रीज पर मौजूद थे। अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। टिम डेविड ने पहली गेंद पर एक रन लिया। अगली गेंद पर तिलक वर्मा कोई रन नहीं बना सके। तीसरी गेंद पर तिलक को अर्शदीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया। तिलक तीन रन ही बना सके।
Nerves of steel!@arshdeepsinghh defends 16 in the final over and @PunjabKingsIPL register a 13-run win in Mumbai 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s #TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/twKw2HGnBK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
अर्शदीप की इस यॉर्कर गेंद पर मिडिल स्टंप टूट गया। इसके बाद स्टंप को बदल दिया गया। चौथी गेंद पर अर्शदीप ने नेहल वढेरा को यॉर्कर भी फेंकी और फिर से मिडिल स्टंप तोड़ दिया। इसके बाद फिर स्टंप बदला गया। नेहल खाता नहीं खोल सके।
पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने कोई रन नहीं दिया। जोफ्रा आर्चर ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया। इस तरह अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए और दो अहम विकेट लिए. पंजाब ने यह मैच 13 रन से जीत लिया।
वानखेड़े में हिसाब बराबर
आईपीएल में अब तक मुंबई और पंजाब के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। इन दोनों ने 15-15 मैच जीते हैं। वहीं, वानखेड़े में दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। पंजाब ने पांच और मुंबई ने भी पांच मैच जीते हैं।
इस जीत से पंजाब के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंक हो गए हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं, छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ मुंबई सातवें स्थान पर है।
पंजाब की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही। कैमरन ग्रीन ने मैथ्यू शॉर्ट को पीयूष चावला के हाथों कैच कराया। वे 10 गेंदों में 11 रन ही बना सके। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की।
अर्जुन तेंदुलकर ने सातवें ओवर में शानदार यॉर्कर पर प्रभसिमरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. यह वानखेड़े में अर्जुन का पहला और आईपीएल में ओवरऑल दूसरा विकेट था। प्रभसिमरन ने 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन की पारी खेली।
इसके बाद पीयूष चावला की फिरकी का जादू चला। उन्होंने 10वें ओवर में पहले विकेटकीपर इशान किशन के हाथों लियाम लिविंगस्टोन को स्टंप आउट कराया। फिर इसी ओवर में अथर्व तायडे को बोल्ड किया।
लिविंगस्टोन ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए, जबकि अथर्व 17 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में सैम करन और हरप्रीत का तूफान देखने को मिला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 50 गेंदों में 92 रन की पार्टनरशिप की।
सैम ने 29 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक था। इस दौरान सैम का स्ट्राइक रेट 189.66 का रहा। वहीं, हरप्रीत ने 28 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.43 का रहा। जितेश ने 357.14 के स्ट्राइक रेट से चार छक्कों की मदद से 25 रन की पारी खेली। हरप्रीत बराड़ दो गेंद में पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अर्जुन, बेहरेनडॉर्फ और आर्चर को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई की पारी
215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत खराब रही। ईशान किशन एक रन बनाकर अर्शदीप के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। लियाम लिविंगस्टोन ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
रोहित 27 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की पार्टनरशिप की। कैमरन ग्रीन 43 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं, सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली।
अर्शदीप ने सूर्या को अथर्व तायडे के हाथों कैच कराया। मुंबई को आखिरी पांच ओवर में 66 रन चाहिए थे। ग्रीन और सूर्या के आउट होने के बाद मुंबई को आखिरी दो ओवर में 31 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में 15 रन आए, जबकि अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो रन दिए. टिम डेविड 13 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे और जोफ्रा आर्चर ने एक रन बनाया.
पंजाब की ओर से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसी के साथ अर्शदीप ने पंजाब के लिए खेलते हुए 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। अर्शदीप ने अब तक 44 आईपीएल मैचों में 53 विकेट लिए हैं। अर्शदीप के अलावा नाथन एलिस और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।