MI vs GG Highlights

WPL, MUM vs GUJ Women’s Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जाइंट्स से हुआ। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था। मुंबई की टीम अपने सभी पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर है।

वहीं, गुजरात की टीम चौथे पायदान पर है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 107 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस की टीम की यह लगातार पांचवीं जीत थी। 10 अंकों के साथ यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इसके अलावा मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 200 से कम का स्कोर डिफेंड करने वाली पहली टीम भी बनी।

मुंबई इंडियंस की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, यास्तिका भाटिया ने 44 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

फार्म में चल रहे बल्लेबाज हेले मैथ्यूज को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर एशले गार्डनर ने आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं।

इसके बाद नेट सीवर ब्रंट और यस्तिका भाटिया ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप की। नेट सीवर 31 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।

यास्तिका भाटिया अर्धशतक से चूक गईं और 37 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कार ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। अमेलिया 19 रन बनाकर आउट हुईं।

वहीं, इसि वोंग खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक लगाया, लेकिन फिफ्टी के तुरंत बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। हरमनप्रीत को गार्डनर ने हरलीन देओल के हाथों कैच कराया।

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। हुमैरा काजी (2) और अमनजोत कौर (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। धारा गुर्जर एक रन बनाकर नाबाद रहे और जिंतिमनी कलिता ने दो रन बनाए। गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने तीन विकेट लिए। वहीं, किम गर्थ, स्नेह राणा और तनुजा को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात जायंट्स की पारी

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत भी खराब रही. सोफिया डंकले पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। एस मेघना 16 रन और हरलीन देओल 22 रन बनाकर आउट हुईं।

एनाबेल सदरलैंड भी खाता नहीं खोल सकीं. एशले गार्डनर आठ रन, डी हेमलता छह रन, कप्तान स्नेह राणा 20 रन, सुषमा वर्मा 18 रन, किम गर्थ आठ रन और तनुजा कंवर बिना खाता खोले आउट हो गईं।

मुंबई के लिए नेट सीवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए। अमेलिया कार को दो विकेट मिले। वहीं, इसी वोंग को एक विकेट मिला।

मुंबई ने गुजरात को 55 रन से हराया

महिला प्रीमियर लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए।

जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की टीम की यह लगातार पांचवीं जीत थी। 10 अंकों के साथ यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इसके अलावा मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 200 से कम का स्कोर डिफेंड करने वाली पहली टीम भी बनी।

गुजरात के नौ विकेट गिरे

गुजरात जायंट्स के नौ विकेट गिर चुके हैं। हेमलता छह रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्नेह राणा 20 रन, किम गर्थ आठ रन और तनुजा कंवर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। फिलहाल सुषमा वर्मा और मानसी जोशी क्रीज पर हैं।

गुजरात के सात विकेट गिरे

गुजरात के सात विकेट 85 के स्कोर पर गिर चुके हैं। दयालन हेमलता छह रन बनाकर और स्नेह रामा 20 रन बनाकर आउट हुए। हेमलता को अमेलिया कार और राणा को सीवर ब्रंट ने आउट किया। इस समय सुषमा वर्मा और किम गर्थ क्रीज पर हैं। गुजरात को 30 गेंदों में 77 रन चाहिए।

हरलीन देओल भी आउट

चौथा झटका नौवें ओवर में 48 के स्कोर पर लगा. इसी वोंग ने हरलीन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वे 23 गेंदों में 22 रन ही बना सकीं। इसके बाद अमेलिया कार ने 10वें ओवर में एशले गार्डनर को कलिता के हाथों कैच करा दिया।

गार्डनर आठ रन ही बना सके। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन है. गुजरात को अभी भी 60 गेंदों में 114 रन चाहिए। कप्तान स्नेह राणा और दयालन हेमलता इस समय क्रीज पर हैं।

हेले मैथ्यूज ने दो विकेट लिए

गुजरात जायंट्स को छठे ओवर में दो झटके लगे। हेली मैथ्यूज ने ये दोनों झटके दिए। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर एस मेघना को अमेलिया कार के हाथों कैच कराया। मेघना 16 रन ही बना सकीं।

इसके बाद आखिरी गेंद पर एनाबेल सदरलैंड एलबीडब्ल्यू आउट हुईं। सदरलैंड खाता भी नहीं खोल सके. सात ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन है. टीम को 78 गेंदों में 126 रन चाहिए। इस समय हरलीन देओल और एशले गार्डनर क्रीज पर हैं।

गुजरात को पहली ही गेंद पर झटका

गुजरात जायंट्स को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा। सोफिया डंकले को नेट सीवर ब्रंट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। इस समय हरलीन देओल और मेघना क्रीज पर हैं।

मुंबई ने 162 रन बनाए

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, यास्तिका भाटिया ने 44 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फार्म में चल रहे बल्लेबाज हेले मैथ्यूज को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर एशले गार्डनर ने आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं।

इसके बाद नेट सीवर ब्रंट और यस्तिका भाटिया ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप की। नेट सीवर 31 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।

यास्तिका भाटिया अर्धशतक से चूक गईं और 37 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कार ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की।

अमेलिया 19 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, इसि वोंग खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक लगाया, लेकिन फिफ्टी के तुरंत बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। हरमनप्रीत को गार्डनर ने हरलीन देओल के हाथों कैच कराया।

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। हुमैरा काजी (2) और अमनजोत कौर (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। धारा गुर्जर एक रन बनाकर नाबाद रहे और जिंतिमनी कलिता ने दो रन बनाए। गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने तीन विकेट लिए। वहीं, किम गर्थ, स्नेह राणा और तनुजा को एक-एक विकेट मिला।

मुंबई को दो झटके

मुंबई को तीन गेंदों के अंदर दो झटके लगे हैं। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर तनुजा कंवर ने अमेलिया कार को किम गर्थ के हाथों कैच कराया। वे 13 गेंदों में 19 रन ही बना सकीं।

इसके बाद 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्नेह राणा ने अपनी ही गेंद पर वोंग का कैच लपका. वह खाता भी नहीं खोल सकीं। मुंबई का स्कोर 137 है

मुंबई को दूसरा झटका

मुंबई को दूसरा झटका 11वें ओवर में 75 के स्कोर पर लगा। किम गर्थ ने नेट सीवर ब्रंट को पगबाधा आउट किया। वे 31 गेंदों में 36 रन ही बना सकीं। नेट पर अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

नेट ने यास्तिका भाटिया के साथ 62 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। 12 ओवर के बाद मुंबई का स्‍कोर दो विकेट पर 84 रन है. फिलहाल यास्तिका भाटिया 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर दो रन बना रही हैं।

यस्तिका-सीवर की शानदार बल्लेबाजी

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। फिलहाल यास्तिका भाटिया 30 गेंदों में 37 रन और नेट सीवर ब्रंट 27 गेंदों में 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। दोनों के बीच अब तक 63 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

यस्तिका-सीवर की तूफानी बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस ने पहले ही ओवर में हेले मैथ्यूज का विकेट गंवाकर वापसी की है। यास्तिका भाटिया और नेट सीवर ब्रंट ने मुंबई को छह ओवर में 40 रन पर समेट दिया। हेले मैथ्यूज पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद से यास्तिका और सीवर ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

मुंबई को पहला झटका

पहले ही ओवर में मुंबई को बड़ा झटका लगा है। ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर ने फॉर्म में चल रही बल्लेबाज हेले मैथ्यूज को सोफिया डंकले के हाथों कैच कराया। एक ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर एक रन है. इस समय नेट सीवर ब्रंट और यस्तिका भाटिया क्रीज पर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार

मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

गुजरात जायंट्स: सबिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (wk), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (c), मानसी जोशी।

Previous articleIPL 2023 : IPL में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कहां से आते हैं पैसे, कैसे होती है टीमों की कमाई?
Next articleTeam India : राहुल को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग पर गावस्कर बोले- टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिले मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here