MI vs CSK

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपने 11वें मैच में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

वहीं, मुंबई की टीम 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए और 14 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीत लिया।

इस मैच में मुंबई के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 44 और रितुराज ने 30 रन बनाए। चेन्नई की मथिशा पथिराना ने गेंद से कमाल किया और तीन विकेट लिए। वहीं, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले।

मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए। ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही धोनी एक बार फिर रोहित पर भारी पड़ गए हैं। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच हुए दोनों मैच चेन्नई ने जीते हैं।

मुंबई की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित ने इस मैच में सलामी जोड़ी में बदलाव किया। ईशान किशन के साथ कैमरून ग्रीन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन चार गेंदों में छह रन बनाकर देशपांडे का शिकार बने।

इसके बाद दीपक चाहर ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट कर दिया। दीपक चाहर ने ईशान किशन को सात रन के स्कोर पर तीक्ष्ण के हाथों कैच कराया। वहीं, रोहित जीरो के स्कोर पर जडेजा के हाथों लपके गए।

रोहित शर्मा आईपीएल में 16वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनके बाद सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक का नंबर आता है। तीनों खिलाड़ी आईपीएल में 15 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।

सूर्यकुमार और नेहल वढेरा ने पारी को संभाला

सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर मुंबई टीम को संभाला। दोनों ने मुंबई का स्कोर 14/3 से 69/4 कर दिया। अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद यह जोड़ी खतरनाक दिख रही थी, लेकिन जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को 26 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और नेहल वढेरा ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान नेहल ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वह 51 गेंदों में 64 रन बनाकर मथिशा पथिराना का शिकार बने। उनका विकेट गिरने के साथ ही मुंबई का स्कोर 123/5 हो गया। इसके बाद मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

टिम डेविड दो रन और अरशद खान एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स 21 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई के लिए मथिशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मोइन अली को छोड़कर चेन्नई के सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट भी अच्छा रहा।

मुंबई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से 10 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की, लेकिन इनमें से सात दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। नेहल वढेरा ने सर्वाधिक रन (51 गेंदों पर 64 रन) बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (22 गेंदों में 26 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 गेंदों में 20 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

ग्रीन छह रन, ईशान किशन सात रन, टिम डेविड दो रन और अरशद खान एक रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, जोफ्रा आर्चर तीन और पीयूष चावला दो रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई की अच्छी शुरुआत

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की. रितुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रितुराज जब 16 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए तो कॉनवे ने रहाणे के साथ मिलकर अच्छी गति से रन बनाए। पावरप्ले में चेन्नई ने एक विकेट खोकर 55 रन बनाए थे और मैच में अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी।

इसके बाद रहाणे 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए और रायडू ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए, लेकिन कॉनवे एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने चेन्नई के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया और शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. कॉनवे 42 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक चेन्नई की जीत तय हो चुकी थी.

अंत में शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को जीत दिलाई। दुबे 18 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे और धोनी ने तीन गेंदों में दो रन बनाए। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश मधवाल को एक-एक विकेट मिला।

Previous articleBade Miyan Chote Miyan : अगली ईद पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, फैंस को मिलेगी ढेर सारी एक्शन वाली ईदी
Next articleDC vs RCB : ‘होम ग्राउंड’ पर नहीं जीते विराट कोहली, RCB पर जीत ने दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here