Mahira-Shah Rukh Khan | शाहरुख के साथ किसिंग सीन को लेकर डर गई थीं माहिरा खान, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

0
23
माहिरा खान- शाहरुख खान

Mahira Khan | शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में एक्टर ने जबरदस्त एक्शन किया था. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म रईस शाहरुख खान की हिट फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म में एक्टर के साथ मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आई थीं. फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि शाहरुख खान के साथ जालिमा गाने की शूटिंग के दौरान वह काफी डरी हुई थीं.

किसिंग सीन को लेकर माहिरा डर गई  

दरअसल, माहिरा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह फिल्म रईस के गाने जालिमा की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के साथ कोई भी किसिंग सीन नहीं करना चाहती थीं।

माहिरा खान- शाहरुख खान

एक्ट्रेस ने कहा कि जब हम जालीमा की शूटिंग कर रहे थे तो सब मेरा मजाक उड़ा रहे थे क्योंकि उस वक्त मैं बहुत डरी हुई थी कि कहीं कुछ हो न जाए. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान वो कह रही थीं कि तुम मुझे यहां किस नहीं कर सकते. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

कुछ तरह तैयार किया सीन

माहिरा ने आगे खुलासा किया कि शाहरुख फिल्म के सेट पर अक्सर उन्हें चिढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि वह कहते थे कि क्या हुआ? ओह, आप जानते हैं कि अगला सीन क्या है? इंटिमेट सीन के लिए एक्ट्रेस के मना करने के बाद फिल्म के मेकर्स काफी कन्फ्यूज थे कि शाहरुख और माहिरा के बीच का सीन जालीमा गाने में कैसा होना चाहिए. हालांकि माहिरा के इस डर के बाद मेकर्स ने नाक से नाक किसिंग सीन तैयार किए।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही  

बता दें कि माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म रईस में उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था। इसमें शाहरुख शराब तस्कर के रोल में नजर आए थे। साथ ही इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक पुलिस अफसर का रोल दिया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा बैन

आपको बता दें कि बॉलीवुड में माहिरा खान की यह पहली फिल्म थी। उसके बाद वह किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं, इसका कारण यह है कि 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here