IND vs NZ: पत्नी संग पहला टी20 देखने पहुंचे माही, होम क्राउडवालों ने लगाए धोनी-धोनी के नारे, वीडियो हुआ वायरल

0
23
Former Team India captain MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए अपने होम ग्राउंड रांची पहुंच गए हैं. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच से पहले माही ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी.

इस दौरान रांची में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से उनकी मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अब पहले टी20 मैच के दौरान धोनी को पत्नी साक्षी के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान पूरे स्टेडियम में बैठे भारतीय फैन्स धोनी को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने और हूटिंग करने लगे।

IND vs NZ 1st T20: पहले टी20 मैच में भारतीय टीम का साथ देने पहुंचे एमएस धोनी

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20) के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच को देखने और भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) अपनी पत्नी साक्षी धोनी (साक्षी धोनी) के साथ रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माही को स्टैंड्स पर बैठा देखकर फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाने लगे। इस दौरान धोनी फैन्स के चिल्लाने और हूटिंग की आवाज सुनकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here