LSG vs SRH Playing-11: आईपीएल 2023 के 10वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
लखनऊ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से पिछला मैच हारकर यहां पहुंची थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों से करारी शिकस्त मिली थी. दोनों टीमें अपनी पिछली हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगी।
दोनों के बीच अब तक सिर्फ हुआ है एक ही मैच
दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले सीजन लखनऊ और हैदराबाद अलग-अलग ग्रुप में होने के कारण सिर्फ एक बार आमने-सामने हुए थे।
4 अप्रैल 2022 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया। हालांकि, तब हैदराबाद की टीम अलग थी और उसके कप्तान केन विलियमसन थे। इस सीजन में यह टीम काफी बदल चुकी है।
मार्करम, क्लासेन और जानसेन हैदराबाद लौट आए
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्करम को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। हालांकि, वह राजस्थान के खिलाफ पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे और राष्ट्रीय टीम के साथ थे।
राजस्थान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभाली। हालांकि, अब मार्करम की टीम में वापसी हुई है और वह टीम की बल्लेबाजी इकाई का अहम हिस्सा होंगे, जो पिछले मैच में फ्लॉप साबित हुई थी।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसन भी हैदराबाद की टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में टीम लखनऊ के खिलाफ जोरदार वापसी कर सकती है।
राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा था. अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर और ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर सके। इन सभी बल्लेबाजों से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी.
वहीं, फजलहक फारूकी की जगह मार्कराम टीम में आ सकते हैं। ऐसे में टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है। ग्लेन फिलिप्स की जगह हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
हालांकि, फिलिप्स की आक्रामक बल्लेबाजी और मैच का पासा पलटने की क्षमता को देखते हुए ऐसा होने की संभावना नहीं है। हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान नटराजन की जगह अब्दुल समद को प्रभाव खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर भेजा जा सकता है.
पूरन या स्टोइनिस, कौन होगा बाहर?
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक की भी लखनऊ टीम में वापसी हुई है। डिकॉक बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई में एक धमाकेदार शतक बनाया है।
ऐसे में कप्तान केएल राहुल के साथ डिकॉक ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं, मार्कस स्टोइनिस, जो बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके, को मध्यक्रम में भेजा जा सकता है और शानदार फॉर्म में चल रहे काइल मायर्स को बेंच पर उतारा जा सकता है। मायर्स ने लखनऊ के लिए पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे।
मायर्स ने दिल्ली के खिलाफ 38 गेंदों में 73 रन और चेन्नई के खिलाफ 22 गेंदों में 53 रन बनाए। ऐसे में उन्हें स्टोइनिस पर तरजीह दी जा सकती है। हालांकि निकोलस पूरन की जगह डिकॉक को भी खिलाया जा सकता है.
ऐसे में मायर्स और स्टोइनिस दोनों ही खेल सकेंगे। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर डिकॉक पूरन की तरह के रिप्लेसमेंट होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजी विकल्पों में कटौती करता है या उसी टीम संयोजन के साथ जाता है।
इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की उम्मीद कम ही है. लखनऊ ने इस सीजन का अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ 50 रन से जीता था, जबकि चेन्नई के खिलाफ टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ का मिडिल ऑर्डर कमजोर
लखनऊ का मध्यक्रम कमजोर है और अभी तक दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वहीं, आयुष बडोनी भी अहम मौकों पर विकेट गंवाने के बाद चलते बने हैं। उसे अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
वहीं, गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, वहीं मार्क वुड भी अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में यश ठाकुर की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जाता है या नहीं.
आवेश खान का खेलना फिक्स माना जाता है। प्रभाव खिलाड़ी के रूप में कृष्णप्पा गौतम और आयुष बडोनी के बीच अदला-बदली हो सकती है।