LIVE MI vs UP Update: Mumbai's first defeat, UP team won the match by five wickets with three balls remaining

WPL MI vs UPW, Women’s Premier League 2023 : महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला यूपी वॉरियर्स से था. मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

यूपी ने मुंबई को पांच विकेट से हराया

महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस को पहली हार मिली है। रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई ने इस लीग में अब तक छह मैच खेले हैं और पांच जीते हैं। यह उनकी पहली हार थी। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

यूपी को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 13 रन बनाने थे। तब सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। हेले मैथ्यूज ने 19वां ओवर फेंका और आठ रन दिए। इसके बाद यूपी को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। इस्सी वोंग ने पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर यूपी की टीम को जीत दिला दी।

LIVE MI vs UP Update: Mumbai's first defeat, UP team won the match by five wickets with three balls remaining

वहीं, यूपी की छह मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यूपी की टीम प्लेऑफ की रेस में अब भी बरकरार है। मुंबई 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है और दिल्ली की राजधानियां आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। यूपी और मुंबई दोनों को अब दो-दो मैच खेलने हैं।

यूपी की टीम 20 मार्च को गुजरात जायंट्स और 21 मार्च को आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। वहीं, मुंबई की टीम को 20 मार्च को दिल्ली और 21 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है।

यूपी को पांचवां झटका

यूपी वॉरियर्स को पांचवां झटका 16वें ओवर में 105 के स्कोर पर लगा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे ग्रेस हैरिस को अमेलिया कार ने इसी वोंग के हाथों लपका। हैरिस 28 गेंदों में सात चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन इस समय क्रीज पर हैं। यूपी को अब 24 गेंदों में 22 रन चाहिए। 16 ओवर के बाद यूपी का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन की जरूरत है।

रोमांचक स्थिति में मैच

14 ओवर के बाद यूपी ने चार विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। इस समय ग्रेस हैरिस 19 गेंदों में 21 रन और दीप्ति शर्मा सात गेंदों में चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। यूपी को अब भी 36 गेंदों में 42 रन चाहिए।

यूपी को चौथा झटका

12 ओवर के बाद यूपी ने चार विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। फिलहाल दीप्ति शर्मा एक रन और ग्रेस हैरिस 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यूपी को अब भी 48 गेंदों में 56 रन चाहिए। 12वें ओवर में अमेलिया कार ने ताहिला मैक्ग्रा को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। मैक्ग्रा 25 गेंदों में 38 रन ही बना सके, इनमें छह चौके और एक छक्का शामिल है।

मैक्ग्रा-हैरिस ने पारी को संभाला

10 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स ने तीन विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। फिलहाल ग्रेस हैरिस 11 गेंदों में नौ रन और ताहिला मैक्ग्रा 16 गेंदों में 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। यूपी को अब 60 गेंदों में 76 रन चाहिए।

यूपी को तीसरा झटका

यूपी की शुरुआत काफी हद तक खराब रही है। टीम ने सात ओवर में तीन विकेट गंवा दिए हैं। देविका वैद्य, एलिसा हीली के बाद किरण नवगिरे को भी आउट किया गया।

वह नेट सीवर में विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों लपके गए। यास्तिका ने एक हाथ से डाइव लगाई और शानदार कैच लपका। यूपी का स्कोर सात ओवर के बाद तीन विकेट पर 35 रन है। फिलहाल ताहिला मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस क्रीज पर हैं।

यूपी को दूसरा झटका

छठे ओवर में इस्सी वोंग ने कप्तान एलिसा हीली को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हीली 10 गेंदों में आठ रन ही बना सकीं। इसके बाद अगली ही गेंद पर विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने ताहिला मैक्ग्रा का आसान कैच छोड़ा।

तब ताहिला खाता भी नहीं खोल सकीं। छह ओवर के बाद यूपी का स्कोर दो विकेट पर 27 रन है. फिलहाल ताहिला पांच रन और किरण नवगिरे 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

यूपी को लगातार दो गेंदों पर जीवनदान

यूपी वॉरियर्स को लगातार दो गेंदों में दो जीवनदान मिले हैं। तीसरे ओवर में नेट सीवर ब्रंट गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर एलिसा हीली ने स्क्वायर लेग पर ऊंचा शॉट खेला और वहां मौजूद फील्डर ने कैच छोड़ दिया।

इसके बाद अगली गेंद पर किरण नवगिरे ने बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉट खेला और वहां मौजूद फील्डर ने भी आसान कैच छोड़ दिया। मुंबई ने ऐसी दो गेंदों पर आउट होने के दो मौके गंवाए। तीन ओवर के बाद यूपी का स्कोर एक विकेट पर सात रन है।

मुंबई की पारी 127 रन पर सिमट गई

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत सधी हुई रही। हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। अंजलि सरवानी ने यास्तिक को एक कैच छोड़ जीवनदान देने के बाद क्लीन बोल्ड कर दिया। यास्तिका सात रन ही बना सकीं।

इसके बाद फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज नट सीवर ब्रंट कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन बनाकर एक्लेस्टोन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रन रेट बढ़ाने की कोशिश में हेले मैथ्यूज ने भी अपना विकेट गंवाया। वह 30 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन ही बना सकीं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं। अमेलिया कार कुछ खास नहीं कर सकीं और तीन रन बनाकर आउट हो गईं। अमनजोत कौर (5), हुमैरा काजी (4), धारा गुर्जर (3) और सायका इशाक (0) भी तेजी से आउट हुए। मुंबई के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

इस्सी वोंग ने 19 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रनों की तूफानी पारी खेली. मुंबई के दो विकेट 20वें ओवर में गिरे। इस्सी वोंग और सायका इस ओवर में रन आउट हुए। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, अंजलि सरवानी को एक विकेट मिला।

मुंबई को सातवां झटका

मुंबई को 17वें ओवर में 103 के स्कोर पर सातवां झटका लगा. ओवर की आखिरी गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने हुमैरा काजी को क्लीन बोल्ड कर दिया। हुमैरा चार रन ही बना सके। इस समय इस्सी वोंग और धारा गुर्जर क्रीज पर हैं।

मुंबई को छठा झटका

मुंबई को छठा झटका 98 के स्कोर पर लगा। सोफी एक्लेस्टोन ने अमनजोत कौर को विकेटकीपर एलिसा हीली के हाथों स्टंप किया। अमनजोत कौर सात गेंदों में पांच रन बना सकीं। इस समय इस्सी वोंग और हुमायरा काजी क्रीज पर हैं।

मुंबई को पांचवां झटका

मुंबई इंडियंस की टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। 14 ओवर के बाद मुंबई ने पांच विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। इस ओवर में दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत कौर को सिमरन शेख के हाथों कैच करा दिया। इसके चलते हरमनप्रीत को आखिरी गेंद पर ही जीवनदान मिल गया।

ऑनफील्ड अंपायर द्वारा कैच आउट दिए जाने के बाद हरमनप्रीत ने डीआरएस लिया और अंपायर को फैसला पलटना पड़ा। अगली ही गेंद पर हरमनप्रीत ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और कैच आउट हो गईं। वह 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रन ही बना सकीं। इस समय अमनजोत कौर और इस्सी वोंग क्रीज पर हैं।

मुंबई को तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका 57 के स्कोर पर 11वें ओवर में लगा। सोफी एक्लेस्टोन ने हेले मैथ्यूज को एलिसा हीली के हाथों कैच कराया। हीली 30 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन ही बना सकीं। 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कार इस समय क्रीज पर हैं।

मुंबई को दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका 39 के स्कोर पर लगा। नेट सीवर-ब्रंट को सोफी एक्लेस्टोन ने पगबाधा आउट किया। नेट सीवर आठ गेंदों में पांच रन बना सके। इस समय हेले मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 40 रन है.

मुंबई इंडियंस को पहला झटका

मुंबई इंडियंस को पहला झटका पांचवें ओवर में 30 के स्कोर पर लगा। अंजलि सरवानी ने यस्तिका भाटिया को क्लीन बोल्ड किया। यास्तिका 15 गेंदों में सात रन बना सकीं। चौथे ओवर में अंजलि ने यास्तिका का आसान सा कैच छोड़ दिया. फिलहाल नेट सीवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज क्रीज पर हैं।

मुंबई की पारी शुरू

मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है। दो ओवर के बाद मुंबई ने बिना विकेट खोए छह रन बना लिए हैं। इस समय हेले मैथ्यूज और यस्तिका भाटिया क्रीज पर हैं। यूपी ने स्पिनरों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमैरा काजी, धारा गुर्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

Previous articleGUJ vs RCB Playing 11 : गुजरात में वॉल्वर्ड्ट की जगह तय, RCB में रेणुका को खतरा, जानें संभावित प्लेइंग 11
Next articleIND vs AUS Playing 11: रोहित की वापसी पर कौन होगा आउट? उमरान को मिल सकता है मौका, जानिए संभावित प्लेइंग-11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here