जानिए 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो बार क्यों हुआ टॉस, यहां पढ़ें दिलचस्प किस्सा

0
26
Know why toss happened twice in final of 2011 World Cup, read interesting story here

World Cup 2011 Two Time Toss: वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार नहीं बल्कि दो बार टॉस हुआ।

भारतीय टीम ने 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में एक बार नहीं बल्कि दो बार टॉस हुआ था।

इस बात का खुलासा खुद श्रीलंका के तत्कालीन कप्तान कुमार संगकारा ने किया था। संगकारा ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन के साथ लाइव चैट में इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उस ऐतिहासिक मैच में दो बार टॉस क्यों फेंका गया।

संगकारा ने कहा, वहां काफी भीड़ थी। श्रीलंका में ऐसा कभी नहीं होता। ऐसा केवल भारत में होता है। ऐसा एक बार ईडन गार्डन्स में हुआ, जहां मैं पहली स्लिप पर खड़े खिलाड़ी को नहीं सुन सका और फिर वानखेड़े में। मुझे याद है कि टॉस बोलने के बाद माही को यकीन नहीं हो रहा था कि मैंने क्या कॉल किया था।

Know why toss happened twice in final of 2011 World Cup, read interesting story here

संगाकारा ने आगे बताया, उन्नेहो मुझसे पूछा, क्या तुमने टेल्स बोला है? तब मैंने कहा, नहीं मैंने ‘हेड्स’ बाला. फिर मैच रेफरी ने कहा कि मैं टॉस जीत गया हूं, लेकिन माही ने कहा कि मैं नहीं जीता हूं। इसिलए वहां थोड़ा कंफ्यूज़न था और फिर माही ने कहा कि चलिए दूसरा टॉस फेंकते हैं।

इस तरह वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में दो हार का टॉस हुआ था। वर्ल्ड कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। धोनी ने छक्का लगाकर इस मैच का अंत किया।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 79 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। इस मैच में धोनी के अलावा गौतम गंभीर ने अहम पारी खेली थी। उन्होंने 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here