रिंकू सिंह

KKR vs GT Records | कोलकाता नाइट राइडर्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत की ओर ले गए।

गुजरात के कप्तान राशिद खान ने भी इस मैच में हैट्रिक ली, लेकिन कोलकाता को 205 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सके। इस मैच में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बने और टूटे। आइए पहले जानते हैं कि मैच में क्या हुआ?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली. वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया।

जवाब में कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 207 रन बनाए और मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 83, नीतीश राणा ने 45 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए. गुजरात के लिए राशिद खान ने तीन और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

आखिरी ओवर में 29 रन चेज किए

इस मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई टीम आखिरी ओवर में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही है।

इससे पहले 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 23 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में हासिल किया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अक्षर पटेल के ओवर में चार छक्के जड़े थे. 2022 में गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ 22 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

यश दयाल सबसे महंगे स्पैल करने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए 

यश दयाल ने अपने आखिरी ओवर में 31 रन दिए और अपने चार ओवर के स्पैल में कुल 69 रन खर्च किए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। इसी के साथ वह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए। बासिल थम्पी के नाम एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

जिन्होंने 2018 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ 70 रन खर्च किए थे। उनके बाद दूसरे नंबर पर यश दयाल हैं। ईशांत शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 2013 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 66 रन दिए थे। मुजीब उर रहमान ने भी 66 और उमेश यादव ने 65 रन लुटाए हैं।

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
गेंदबाज रन दिए विपक्षी टीम साल
बेसिल थंपी (SRH) 70/0 RCB 2018
यश दयाल(GT) 69/0 KKR 2023
ईशांत शर्मा (SRH) 66/0 CSK 2013
मुजीब उर रहमान (KXIP) 66/0 SRH 2019
उमेश यादव (DC) 65/0 RCB 2013

आईपीएल में पांचवीं बार एक ओवर में पांच छक्के

आईपीएल के इतिहास में यह पांचवां मौका था, जब एक ओवर में पांच छक्के लगे। सबसे पहले यह कारनामा क्रिस गेल ने 2012 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए किया था। उन्होंने पुणे वारियर्स के राहुल शर्मा के एक ओवर में पांच छक्के जड़े। इसके बाद 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के जड़े।

2021 में चेन्नई के रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के जड़े। 2022 में लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर कोलकाता के शिवम मावी के एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे. अब कोलकाता की ओर से खेल रहे रिंकू सिंह ने गुजरात के यश दयाल के ओवर में पांच छक्के जड़े।

एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले गेंदबाज
गेंदबाज बल्लेबाज मैदान साल
राहुल शर्मा (PWI) क्रिस गेल (RCB) बैंगलोर 2012
शेल्डन कॉट्रेल (PBKS)  राहुल तेवतिया (RR) शारजाह 2020
हर्षल पटेल (RCB) रवींद्र जडेजा (CSK) मुंबई 2021
शिवम मावी (KKR) मार्कस स्टोइनिस/जेसन होल्डर (LSG) पुणे 2022
यश दयाल (GT) रिंकू सिंह (KRR) अहमदाबाद 2023

राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए  

इस मैच में कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में राशिद खान ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक ली. यह आईपीएल में उनकी पहली हैट्रिक थी। वहीं, टी20 में उन्होंने चौथी बार यह कारनामा किया।

इससे पहले वह कैरेबियन प्रीमियर लीग, इंटरनेशनल टी20, बिग बैश लीग में भी हैट्रिक ले चुके हैं। इसी के साथ राशिद टी20 में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय, भारत के मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी टी20 में तीन-तीन हैट्रिक ली हैं।

कोलकाता के खिलाफ चौथी हैट्रिक

आईपीएल के इतिहास में यह चौथा मौका था, जब किसी गेंदबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली। यह कारनामा सबसे पहले मखाया एनटिनी ने 2008 में चेन्नई के लिए खेलते हुए किया था। इसके बाद राजस्थान के प्रवीण तांबे ने 2014 में कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

2022 में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के लिए खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अब गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक हासिल की। हालांकि, उनकी हैट्रिक के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स मैच जीतने में कामयाब रही।

Previous articleRCB vs LSG Playing-11 | लखनऊ के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी बैंगलोर, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
Next articleBGMI Unban News Latest | शिवानंदी का ताजा बयान, इस दिन बीजीएमआई लाने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here