KBKJ ADV Booking Starts : ‘भाईजान’ की ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग को दो दिन हो चुके हैं, जो 21 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू हो गई थी। तब से फिल्म लगातार टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इस फिल्म ने महज दो दिनों में अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने महज दो दिनों में करोड़ों की कमाई कर एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है. करोड़ों में पहुंची सलमान की इस फिल्म की कमाई अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन तभी से आसमान छू रहा है। ऐसे में समीक्षकों को लग रहा है कि सल्लू मियां की यह फिल्म एक ही दिन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक टिकट खिड़की पर कितने टिकट बेचे हैं।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपने पसंदीदा अभिनेता को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
ये एक्साइटमेंट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि सालों बाद सल्लू फूल फ्लैश एक फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले सलमान खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान में कैमियो रोल में नजर आए थे। तो अब शाहरुख भाईजान की फिल्म टाइगर 3 में भी कैमियो करते नजर आएंगे।
#KKBKKJ BEATS #Bholaa & #TJMM in advances
Bholaa
Day 1,Sun,26th March: 8000
Day 2,Mon,27th March: 12,000TJMM
Day 1,Sat, 4th March: 1600
Day 2,Sun, 5th March: 14,000KKBKKJ
Day 1,Mon, 17th April: 2850
Day 1,Tue, 18th April: 14,500 #SalmanKhan #KisikaBhaiKisiKiJaan #BoxOffice https://t.co/6gZsZUxSGn pic.twitter.com/OrLnr32ScD— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 18, 2023
हालांकि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैंस की दीवानगी और भी बढ़ गई है। फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है। ऐसे में सोमवार और मंगलवार को इस फिल्म (KBKJ) की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं। आइए जानते हैं फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अब तक कितने टिकट बिक चुके हैं।
फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में एक करोड़ तक की कमाई की है. कुल 50 हजार टिकट बिक चुके हैं। मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में ही वीकेंड पर 150 रुपये से लेकर 600 रुपये तक के टिकट बिक चुके हैं। वहीं, दिल्ली में टिकट के रेट 250 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक हैं। तो इस फिल्म ने दूसरे दिन टिकट खिड़की पर 1.50 करोड़ रुपये की बंपर एडवांस बुकिंग कर इतिहास रच दिया है।
सोमवार को एडवांस बुकिंग विंडो खुलते ही भाईजान के प्रशंसकों ने धूम मचा दी. अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ की तुलना में ‘किसी का भाई किसी की जान’ (किसी का भाई किसी की जान) की एडवांस बुकिंग 250-300 फीसदी ज्यादा मिल रही है।
सलमान के साथ फिल्म में पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं. सलमान खान ने ट्वीट कर अपने ही अंदाज में एडवांस बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था. सलमान ने लिखा, काम से बेहतर कुछ नहीं। इसलिए रोओ मत, काम करें। किसी के भाई के जीवन में चार दिन शेष हैं।
मेहनत नहीं करोगे तो परिवार को फिल्म कैसे दिखाओगे। एडवांस ओपन हो गया है, इसे खरीदें और बंद करें। फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि यह फिल्म एक ही दिन में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी।