Kapil Dev On Team India :

Kapil Dev On Team India : श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज को संक्रमण काल की शुरुआत माना जा रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया इस मिशन को जीतने के लिए निकलेगी।

टीम इंडिया के सामने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप भी है, ऐसे में अब इस मिशन पर बीसीसीआई और खिलाड़ियों की नजरें हैं।

इसी बीच पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने वर्ल्ड कप मिशन को लेकर अहम बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि अगर विराट कोहली या रोहित शर्मा वर्ल्ड कप का सपना पूरा करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा, क्योंकि सिर्फ एक-दो प्लेयर ही वर्ल्ड कप नहीं जिताएंगे।

कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो कोच, सेलेक्टर और कप्तान को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। यहां व्यक्तिगत फायदे को पीछे छोड़कर टीम के लिए सोचना होगा।

अगर आप विराट, रोहित या 2-3 खिलाड़ियों के भरोसे वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो ऐसा कभी नहीं होगा। आपको टीम पर विश्वास होना चाहिए, क्या हमारे पास ऐसी टीम है। हां, क्या हमारे पास मैच विनर्स हैं, तो बिलकुल है, आपको अपनी टीम पर विश्वास होना चाहिए।

बता दें कि करीब एक दशक से टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, यही वजह है कि सबका ध्यान वर्ल्ड कप पर है।

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, तब चैंपियंस ट्रॉफी उनके नाम हुई थी। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी।

अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए हार्दिक पांड्या को नए टी20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, साथ ही टी20 टीम से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने की तैयारी की जा रही है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

Previous articleInd Vs SL 1st T20 Live Score: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हालत खराब, 10 ओवर में गिरे 4 विकेट, हार्दिक क्रीज पर
Next articleJasprit Bumrah IND vs SL ODI: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, अब खेलेंगे वनडे सीरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here