Kapil Dev's statement on Rishabh Pant's accident created panic

Kapil Dev Big Statement Regarding Injury : क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगातार चोटों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हाल ही में कमर में चोट के कारण करीब दो साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे हार्दिक पांड्या ने वापसी की है।

लेकिन इसके बाद पिछले साल सितंबर में चोटिल हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं दूसरी तरफ जब टीम इंडिया में लगातार हो रहे इंजरी को लेकर सवाल उठाया गया तो पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी है। बता दें कि कपिल ने करीब 16 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेला था, लेकिन अपने करियर के दौरान वह एक बार भी चोटिल नहीं हुए।

चोट को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लगातार चोटिल होने को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने गल्फ न्यूज पर बड़ा बयान दिया है. कपिल ने कहा, क्रिकेट सीजन को अब 10 महीने से ज्यादा हो गए हैं। आप जितना अधिक खेलेंगे, आपको उतनी ही अधिक चोट लगेगी। क्रिकेट कोई साधारण खेल नहीं है।

कपिल ने आगे कहा, आपको एथलेटिक होना होगा और सभी मसल्स का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही अलग-अलग जमीनी परिस्थितियों के हिसाब से नरमी और कठोरता दिखानी होगी। जितना अधिक आप नेट्स में गेंदबाजी करेंगे, आपकी मांसपेशियां उतनी ही अधिक विकसित होंगी।

आज मुझे बताया गया कि तेज गेंदबाजों को सिर्फ 30 गेंदों की अनुमति है। यह एक कारण है। जब वे पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए इतना तनाव लेते हैं तो शरीर में दरार पड़ने लगती है। उसे किसी और चीज से ज्यादा गेंदबाजी करनी होती है।

Previous articleICC Awards : T20 टीम में भारत का डंका, सूर्या समेत 3 खिलाड़ी शामिल, महिलाओं का दबदबा
Next articleICC ने महिला टी20 ‘टीम ऑफ द ईय’र का ऐलान किया, जानिए किन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here