James Anderson Records

James Anderson Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच में भी काफी मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन पहली पारी में 485 रन पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं, इंग्लैंड के 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। दूसरे दिन एंडरसन डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और विल यंग को पवेलियन ले गए।

इसी के साथ एंडरसन के मैच की दूसरी पारी में 231 विकेट पूरे हो गए। अब एंडरसन टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने अनुभवी मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने दूसरी पारी में 228 विकेट लिए हैं।

शेन वॉर्न का यह रिकॉर्ड भी टूट गया

इस मैच में मुरलीधरन के साथ-साथ जेम्स एंडरसन ने भी महान खिलाड़ी शेन वार्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टेस्ट में सबसे ज्यादा बार तीन या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 40 साल के जेम्स एंडरसन 98वीं बार यह कारनामा करने में सफल रहे हैं। जबकि शेन वार्न ने 97 बार यह कारनामा किया।

टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज  

वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अब टिम साउदी के 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे हो गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में कोई भी गेंदबाज 700 विकेट नहीं ले सका था। टिम साउदी ने अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी के 696 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Previous articleT20 के यह 8 बड़े नियम, आप भी जानिए ICC के ये नए रूल्स
Next articleRavichandran Ashwin Records | इंदौर टेस्ट में अश्विन तोड़ेंगे इस दिग्गज का रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here