Jasprit Bumrah | जसप्रीत बुमराह की वापसी पर पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

96
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah | टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सितंबर 2022 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। तब से अब तक बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बुमराह अब तक चोट से वापसी करने में नाकाम रहे हैं। इस वजह से वह आईपीएल 2023 और जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मदन लाल ने बड़ा बयान दिया है।

बुमराह कब तक वापसी करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं- मदन लाल

बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल जसप्रीत बुमराह की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह की जल्द ही सर्जरी होने वाली है। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है।

भारत तीसरा टेस्ट हार चुका है लेकिन चौथा टेस्ट जीतकर टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. मदन लाल के अनुसार, भारत को अब जसप्रीत बुमराह को छोड़ देना चाहिए और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उमेश यादव पर विश्वास दिखाना चाहिए।

मदन लाल

स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए मदन लाल ने कहा, उन्हें उमेश यादव को डब्ल्यूटीसी फाइनल तक ले जाना चाहिए। उन्हें तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। बुमराह को भूल जाओ, तुम उसे छोड़ दो।

देखते हैं बुमराह कब वापस आते हैं। वह कब वापस आएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसमें 1 से 1.5 साल का समय भी लग सकता है। वह लंबे समय से नहीं खेले हैं, जिसका मतलब है कि उनकी चोट अधिक गंभीर है।

बुमराह को वापसी में लगेगा वक्त- मदन लाल

जसप्रीत बुमराह हाल के बड़े टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं। लेकिन बुमराह के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर संशय बना हुआ है। मदन लाल के मुताबिक, बुमराह को मैदान पर वापसी करने में काफी समय लगने वाला है। मदन लाल ने कहा, कोई भी चोट ठीक होने में करीब 3 महीने का समय लेती है।

मदन लाल ने आगे कहा, वह सितंबर से नहीं खेले हैं। हार्दिक पांड्या ने भी सर्जरी के बाद 4 महीने के अंदर ही वापसी कर ली थी। बुमराह पिछले 6 महीने से नहीं खेले हैं, इसलिए वह हमारे पुराने बुमराह नहीं रहे। उसे वापस आने में समय लगेगा।