IND Vs SL: Need to be more careful for Jasprit Bumrah: Rohit Sharma

Jasprit Bumrah : भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह बैक इंजरी के कारण टीम इंडिया में नहीं हैं। बुमराह की हाल ही में पीठ की सर्जरी भी हुई है।

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में उनकी पीठ की सफल सर्जरी हुई है। माना जा रहा है कि बुमराह आगामी आईपीएल संस्करण और संभावित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से दूर रह सकते हैं। उन्हें वापस आने में करीब छह माह का समय लगेगा।

बुमराह न सिर्फ आईपीएल और संभावित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बल्कि अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक बुमराह के बारे में कुछ नहीं कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को रिकवर होने में काफी वक्त लगेगा।

शेन बॉन्ड ने दी अहम सलाह

न्यूजीलैंड के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्कैटल ने बुमराह की सर्जरी की है। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के साथ ठीक से व्यवहार कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने डॉक्टर स्कैटल से सर्जरी कराने की सलाह दी थी। बुमराह आईपीएल में सिर्फ मुंबई के लिए खेलते हैं।

 

Previous articleGG vs RCB Highlights: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स की पहली जीत, RCB को 11 रनों से हराया
Next articleUmesh Yadav | उमेश यादव के करियर को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here