IPL Tremendous Record | सात साल के महासंग्राम में इस दिग्गज खिलाड़ी का कोई नहीं तोड़ सका रिकॉर्ड, जानिए पूरी खबर

0
13
Virat Kohli 'Record became first player to score 7000 runs in IPL, made many records in one innings

IPL Tremendous Record of King Kohli | सात साल की इस महासंग्राम में कोई नहीं तोड़ सका इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड, जानिए पूरी खबर आईपीएल के इस सीजन 16 में अब तक कुल 63 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में पूरे सीजन गेंद और बल्ले का जलवा देखने को मिला है.

जहां बल्लेबाजों ने बल्ले से रन उगलकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं गेंदबाज गेंद से भी नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इन सबके बीच कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो सालों से जस के तस बने हुए हैं. जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

आईपीएल का यह जबरदस्त रिकॉर्ड है किंग कोहली के नाम

यह एक बहुत ही प्रभावशाली रिकॉर्ड है जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। कोहली ने यह रिकॉर्ड सात साल पहले बनाया था जो आज तक नहीं टूटा है। इसे तोड़ना तो दूर की बात है, बल्लेबाज अभी कोहली के रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंचे हैं. कोई भी इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं आया है।

विराट ने 2016 में बनाया था एक बड़ा रिकॉर्ड

विराट ने इस आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे। कोहली साल 2016 में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इस साल आरसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 2016 के आईपीएल में 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे।

इससे पहले कोहली ने एक सीजन में 4 शतक जड़े थे। उन्होंने आईपीएल 2016 में एक ही सीजन में 4 शतक जड़े थे। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 863 रन बनाए थे. लेकिन वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने में भी कामयाब रहे। किंग कोहली ऐसा खतरनाक रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

इस सीजन में भी किंग कोहली हंगामा 

आईपीएल के इस सीजन में भी कोहली कम शोर नहीं मचा रहे हैं। कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 में मौजूद हैं। कोहली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।

उनके नाम 438 रन हैं। इस सीजन में विराट का स्ट्राइक रेट 131.53 का है, जबकि इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है। जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के ओपनिंग मैच में बनाया था। यह एक जबरदस्त रिकॉर्ड था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here