IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में बुमराह की न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई है। लेकिन अभी भी बीसीसीआई की ओर से बुमराह की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 16वें सीजन और जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं। आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस की टेंशन हाई हो चुकी है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
बुमराह का कोई रिप्लेसमेंट दुनिया में नहीं है- आकाश चोपड़ा
आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पांच मैच भी नहीं जीत सकी, और इस बार टीम वापसी कर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह और झे रिचर्डसन की गैरमौजूदगी ने मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ा दी है।
अपने यूट्यूब चैनल पर जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, झे रिचर्डसन और बुमराह दोनों अब इस सीजन में मौजूद नहीं रहेंगे। सबसे आसान और साफ तौर पे कहा जा सकता है कि आपको जसप्रीत बुमराह जैसा कोई और नहीं मिलेगा। पूरी दुनिया में उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है, तो आप भारत में कैसे ढूंढेंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप शर्मा आईपीएल के 16वें सीजन में जसप्रीत बुमराह की जगह नजर आ सकते हैं। आगे बात करें तो आकाश चोपड़ा ने बुमराह की जगह पांच खिलाड़ियों वरुण आरोन, संदीप शर्मा, धवल कुलकर्णी, अंकित राजपूत और बासिल थम्पी को चुना है।
तेज गेंदबाजी क्रम पूरी तरह कमजोर- आकाश चोपड़ा
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने पिछली मेगा नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन आर्चर चोट के कारण पिछले सीजन से बाहर हो गए थे। इस सीजन में फैंस जोफ्रा आर्चर और बुमराह को एक साथ देखने के लिए बेताब थे। आर्चर इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे, लेकिन बुमराह मैदान से दूर रहेंगे।
आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, उनकी तेज गेंदबाजी लाइन-अप पूरी तरह से कमजोर है। उनके पास कोई भारतीय गेंदबाज भी नहीं है। मुंबई इंडियंस के फैन, फ्रेंचाइजी के मालिक के साथ यह बहुत बुरा हादसा साबित हुआ है। क्योंकि आप जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को एक साथ नहीं देख पाएंगे।