IPL 2023 | इस साल नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी ये टीमें, जानें किसे मिली किस टीम की जिम्मेदारी

0
36

IPL 2023, New Captains of Teams | इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन यानी IPL 2023 का उत्साह अभी से बढ़ने लगा है. फैंस को अभी से आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है।

क्रिकेट की इस ग्रैंड लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ आईपीएल में उतरेंगी। ऐसे में आईपीएल 2023 में कौन सी टीम नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेगी, आज हम आपको बताएंगे.

पंजाब किंग्स – शिखर धवन

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स नए कप्तान के साथ एंट्री करने वाली है। दरअसल, टीम ने भारत के दिग्गज ओपनर शिखर धवन को अपना कप्तान बनाया है। मयंक अग्रवाल को रिलीज कर शिखर को कप्तानी सौंपी गई थी।

Will Shikhar Dhawan's ODI career end after being dropped from Team India?

धवन ने कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और टीम को सफलता दिलाई है। ऐसे में पंजाब शिखर टीम को आईपीएल में चैंपियन बनाना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद – एडेन मार्करम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक बार की आईपीएल चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद नए कप्तान के साथ एंट्री करने जा रही है। हैदराबाद की टीम ने आइपीएल के अगले सीजन के लिए एडन मार्करम के रूप में नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

Aiden Markram

मार्कराम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप का खिताब भी जीता था। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को भी मार्कराम से यही उम्मीद होगी कि वह टीम को दूसरा आईपीएल खिताब दिलाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर

इस बार ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में एंट्री करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार टीम की कमान अनुभवी तेज-तर्रार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सौंपी है।

David Warner

वार्नर ने लंबे समय तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में ही हैदराबाद की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी। ऐसे में वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स से इतनी ही उम्मीद होगी कि वह इस फ्रेंचाइजी को पहला खिताब दिलाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here