David Warner

IPL 2023: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कुछ ही दिन बचे है, आनेवाले 2023 के सीरिज में, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे। आपको बता दें, बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें काफी चोटें आई थीं। फिलहाल पंत पहले से काफी बेहतर हैं लेकिन उनकी चोट को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा और इस कारण वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

डेविड वॉर्नर को जहां दिल्ली फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान के तौर पर नजर आएंगे। बता दें, अक्षर पटेल फिलहाल तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसीलिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। पटेल न केवल अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

डेविड वॉर्नर पहले भी कर चुके हैं आईपीएल में कप्तानी

बता दें, डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है और आगामी सत्र में वह दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला आईपीएल खिताब जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दिल्ली कैपिटल्स के स्वामित्व समूह के एक सदस्य ने क्रिकबज को बताया कि, डेविड हमारे नए कप्तान होंगे और अक्षर पटेल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी।

डेविड वार्नर के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 162 मैचों में 42.01 की औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन है। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में 55 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।

टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग होंगे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी नजर जबरदस्त वापसी पर होगी।

Previous articleIPL 2023: कौन हैं Aiden Markram, बतौर कप्तान जीत चुके हैं दो खिताब, जानिए उनकी पूरी कहानी
Next articleIndia vs Australia | वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, दो खतरनाक बल्लेबाजों की वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here