IPL 2023: Akash Chopra is very happy with purchase of Mumbai Indians in auction

IPL 2023: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई आईपीएल नीलामी में शानदार खरीदारी की।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी कर रिकॉर्ड 17.50 करोड़ में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा मुंबई ने झे रिचर्डसन को अपनी टीम में शामिल किया है।

तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है।

वहीं आईपीएल ऑक्शन में उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश की है और इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि 2023 की आईपीएल नीलामी के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा था कि, मुंबई इंडियंस के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण नीलामी थी क्योंकि पिछले सीजन में वे वहां नहीं थे जहां उन्हें होना चाहिए था। जो पेंटहाउस में रहते हैं, वो बेसमेंट में कैसे रहेंगे।

बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में 10वें नंबर पर रही, आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल की यह नीलामी उनके हित में रही है। जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के आने से टीम थोड़ी बेहतर नजर आने लगेगी।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, मेरी राय में झे रिचर्डसन टीम का हिस्सा होंगे. अगर आप बीबीएल देख रहे हैं तो जो मैं देख रहा हूं वह सही नहीं है।

आप दो तेज विदेशी तेज गेंदबाजों को खिलाना चाहेंगे क्योंकि मुंबई के पास गुणवत्ता वाले भारतीय तेज गेंदबाज नहीं हैं।

इसलिए तेज गेंदबाजी में जाय रिचर्डसन या जेसन बेहरनड्राॅफ में से कोई और जोफ्रा आर्चर सौ प्रतिशत खेलेंगे, इसके बाद कैमरन ग्रीन और टीम डेविड में से किसी एक के बारे में सोच रहा हूं। ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस में किसी एक को बाहर किया जा सकता है।

Previous articleIPL Auction 2023 के बाद Lucknow Supergiants की पूरी टीम
Next articleIPL 2023: टीम इंडिया में बुलावे का इंतजार कर रहे थे ये 3 खिलाड़ी, अब IPL 2023 की नीलामी में हो गये मालामाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here