Instagram

Instagram’s New Text-Based App | मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म जल्द ही अपना नया टेक्स्ट-बेस्ड ऐप लाने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप को ट्विटर की टक्कर में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप को अगले महीने के अंत यानी जून में पेश किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल ऐप के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

टेक्स्ट बेस्ड ऐप में क्या होगा खास?

ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम अपना नया टेक्स्ट-बेस्ड ऐप पेश करने वाला है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान ऐप को चुनिंदा सेलेब्रिटीज, इंफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स तक सीमित कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप को इंस्टाग्राम से अलग रखा गया है, हालांकि यह ऐप इंस्टाग्राम जैसा ही हो सकता है। साथ ही नए ऐप को इंस्टाग्राम के साथ सिंक किया जा सकता है। ताकि यूजर्स को मौजूदा फॉलोअर्स से जुड़ने में कोई दिक्कत न हो।

500 कैरेक्टर में पोस्ट करने की सुविधा होगी

सोशल और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टीचर लीह हैबरमैन ने इंस्टाग्राम के नए ऐप के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

हैबरमैन के अनुसार, ऐप में एक फीड होगी जो आपके फॉलोअर्स और अनुशंसित सामग्री को प्रदर्शित करेगी। उपयोगकर्ता 500 अक्षरों तक के टेक्स्ट अपडेट पोस्ट कर सकेंगे। बता दें कि फ्री ट्विटर यूजर्स को (280 कैरेक्टर) तक पोस्ट करने की इजाजत है।

इस नए ऐप का नाम अभी साफ नहीं है। स्लाइड बस इसे “Instagram’s new text-based app for conversations” के रूप में वर्णित करती है। हालांकि हैबरमैन का कहना है कि ऐप का नाम P92 या बार्सिलोना है।

Previous articleMobile Photography | मोबाइल फोटोग्राफी में एक्सपर्ट बनाएंगे ये 6 टिप्स, नहीं पड़ेगी DSLR की जरूरत
Next articleApple की बड़ी कार्रवाई, भारत सरकार के आदेश पर ऐप स्टोर से हटाए 14 ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here