Indian Idol 13 Winner | आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 13 को अपना विनर मिल ही गया है। सिंगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती। 7 महीने के इस सफर में ऋषि ने बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया। वह टॉप-6 में पहुंचे और बाकी कंटेस्टेंट्स को मात देकर विनर बने। ऋषि 25 लाख की पुरस्कार राशि और एक नई चमचमाती कार (ब्रेज़ा) के साथ ट्रॉफी अपने साथ ले गए।
अयोध्या के साधु ने जीती ट्रॉफी
जहां ऋषि सिंह शो के विनर बने, वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं। टॉप 6 में ऋषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोतवाल, शिवम सिंह और बिदिप्ता चक्रवर्ती शामिल थे।
ऋषि सभी गायकों पर भारी पड़े। वैसे तो पहले से ही कई कयास लगाए जा रहे थे कि वह सीजन 13 की ट्रॉफी जीतेंगे। क्योंकि ऋषि ने ऑडिशन राउंड से ही सभी को इम्प्रेस कर लिया था. ऋषि की दीवानगी ऐसी है कि विराट कोहली भी उनके पीछे हो लेते हैं।
ऑडिशन राउंड में ऋषि ने ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाना गाया। उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से गाया कि यह वायरल होने लगा। ऋषि की आवाज में गाए इस गाने को सभी ने देखा. जब विराट ने ऋषि का गाना सुना तो उन्होंने खुद सिंगर को मैसेज किया। उनकी गायकी की तारीफ की। इतना ही नहीं विराट ने इंस्टा पर भी ऋषि को फॉलो किया था।
शो के दौरान कई ऑफर मिले
इंडियन आइडल शो में हर हफ्ते ऋषि की गायकी बेहतर होती गई। उन्होंने शो में आने वाले सभी मेहमानों पर अपना जादू छोड़ा। रियलिटी शो में सिंगर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन ऋषि ने हर चुनौती का डटकर सामना कर खुद को साबित किया। परिणाम आज सबके सामने है।
कई लोगों ने शो के दौरान ही ऋषि को सिंगिंग के ऑफर दिए थे। म्यूजिक इंडस्ट्री ऋषि का खुली बांहों से इंतजार कर रही है। देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो को जीतने के बाद ऋषि सिंह की किस्मत कितनी बदलती है, यह बहुत जल्द पता चलेगा। फिलहाल ऋषि अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं.
ट्रॉफी जीतने के बाद क्या बोले ऋषि?
इंडियन आइडल शो जीतने पर सिंगर ने कहा, मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह शो जीत लिया है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह एक बड़ा सम्मान है। मैं पूरी टीम, चैनल और जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
मैं अब और मेहनत करूंगा। इंडियन आइडल जीत चुके ऋषि का अब एक और सपना है, जिसे वह पूरा करेंगे। वह गायकी के दिग्गज अरिजीत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वे उसके दीवाने हैं और उससे मिलने की ख्वाहिश रखते हैं। उम्मीद है कि दोनों जल्द ही मिलेंगे।