IND W vs IRE W T20 Live Streaming | महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का आखिरी ग्रुप मैच आयरलैंड के खिलाफ है। यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का है। अगर वे यहां जीत जाते हैं तो भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा।
वहीं, हारने पर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ जाएगी और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उस किस्मत के सहारे की जरूरत होगी. आयरलैंड के लिए यह मैच सिर्फ सम्मान की लड़ाई है।
यह टीम अपने शुरुआती तीन मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। हालांकि आयरलैंड पर कोई दबाव नहीं होगा और टीम अपने विश्व कप अभियान का अंत भारत के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगी.
इस टूर्नामेंट में भारत का सफर कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर रहा है। इन्हीं में से एक हैं ऋचा घोष। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत और शेफाली वर्मा अब तक बड़ी पारियां नहीं खेल पाई हैं। दोनों खिलाड़ी इस मैच में अच्छा स्कोर बनाकर अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास को फिर से हासिल करना चाहेंगे।
मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी पूरी जानकारी
भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच कब है?
भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का मैच 20 फरवरी (सोमवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच पार्ल के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 6 बजे होगा।
किस टीवी चैनल पर होगा मैच का प्रसारण?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास महिला टी20 विश्व कप के मैचों के प्रसारण का अधिकार है। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच कैसे देखें?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में Hotstar ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप www.amarujala.com पर मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट और रिकॉर्ड भी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
आयरलैंड: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलनी (c), एमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (wk), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे।