India vs Sri Lanka 1st ODI Score: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे आज संपन्न हो गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था।
बता दें, इस महामुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ और भारत ने यह मैच बड़ी आसानी से जीत लिया।
पहले विराट कोहली की शतकीय पारी और बाद में तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रन से हरा दिया।
That's that from the 1st ODI.#TeamIndia win by 67 runs and take a 1-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/KVRiLOf2uf
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम इस बड़े स्कोर के दबाव में रही और 306 रन ही बना पाई।
भारत के लिए विराट कोहली ने 113, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने अंत तक संघर्ष किया और नाबाद 108 रन बनाए।
Captain @ImRo45 explains why he withdrew the run-out appeal at non striker’s end involving Dasun Shanaka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/ALMUUhYPE1
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
हालांकि वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके लेकिन स्कोर को 300 के पार ले गए। श्रीलंका की ओर से पथुम निशंका ने भी 72 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले।
पहले वनडे की बात करें तो भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन की शानदार साझेदारी की।
#RohitSharma𓃵 Rohit Sharma has withdrawn his run out appeal at the non-striker's end.
SPORTSMAN SPIRIT MY CAPTAIN 🔥#Hitman
👑👑👑 Kind_heart♥️#INDvsSL l #RohitSharma𓃵 🥰🥰😍😍♥️💓💓💓 pic.twitter.com/TObn3NAmCv— Nathu Ram Bharundia (@NBharundia) January 10, 2023
रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाए।
टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रनों की अहम शतकीय पारी खेली।
That's that from the 1st ODI.#TeamIndia win by 67 runs and take a 1-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/KVRiLOf2uf
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया जबकि केएल राहुल ने 39 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा ने 10 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए। धनंजय डी सिल्वा, कप्तान दासुन शनाका, चमक करुणारत्ने और दिलशान मदुशंका ने एक-एक विकेट लिया।
दासुन शनाका का शतक विफल रहा
374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान दासुन शनाका ने 88 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
शनाका के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 80 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली।
Shanaka was batting on 98* and He was mankaded by Shami, was appealed to third umpire but Rohit took that decision back
.Great sportsmanship from Rohit sharma, if shanka out on 98 then it will be so disheartening for all the cricket fan around the world 🌎#INDvsSL #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/2EipmN5u3E— ΝΘᏴᏆͲᎪ🇮🇳🚩❤️💯 (@Nobita45264) January 10, 2023
भारत के लिए उमरान मलिक ने आठ ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में जबकि तीसरा वनडे 15 जनवरी को त्रिवेंद्रमपुरम में खेला जाएगा।