India vs New Zealand T20: Big action after Hardik Pandya's displeasure, action on pitch curator of Ekana Stadium

India vs New Zealand T20: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। यह मैच फैंस और दोनों टीमों के लिए काफी निराशाजनक रहा। इस मैच से सिर्फ गेंदबाजों को खुशी मिली।

दरअसल, इस टी20 मुकाबले में दोनों टीमें 100-100 रन के करीब पहुंच सकीं। बड़ी बात यह रही कि दोनों टीमें इस पिच पर एक छक्का भी नहीं लगा सकीं। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैदान पर खेलते हुए 100 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम के भी पसीने छूट गए और बड़ी मुश्किल से आखिरी ओवर तक गए और मैच 6 विकेट से जीत लिया।

पिच ने दोनों टीम को चौंकाया 

इस पिच को लेकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी नाराजगी जताई थी। मैच के बाद उन्होंने कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट चौंकाने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे। शायद ही कोई कारण हो कि इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने पिच क्यूरेटर को हटाने का फैसला किया है। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

एक भी छक्का नहीं लगा

भारत में किसी टी20 मैच में इस तरह की पिच कम ही देखने को मिलती है, जहां बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच ने एक रिकॉर्ड भी बनाया।

इस मैच में 239 गेंदें फेंकी गईं और एक भी छक्का नहीं लगा। किसी भी टी20 मैच में यह पांचवां बड़ा मौका था जब ऐसा हुआ। इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिन्होंने सिर्फ 183 रन बनाए। पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे।

पिच बनाने के लिए बहुत कम समय

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की कड़ी आलोचना की। सूत्रों के मुताबिक एकाना स्टेडियम में पिच क्यूरेटर ने काली मिट्टी की दो पिच तैयार की थी। लेकिन मैच से कुछ दिन पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें लाल मिट्टी की पिच बनाने को कहा था।

ऐसे में समय बहुत कम था। इसके बावजूद पिच क्यूरेटर ने जल्दबाजी में लाल मिट्टी की पिच तैयार कर दी। लेकिन इस पिच को सही मानक के मुताबिक नहीं बनाया जा सका।

More Xplore

Previous articleयह टेस्ट सीरीज हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान
Next articleIND vs NZ : युजवेंद्र चहल के लिए खास होगा तीसरा टी20, अहमदाबाद में मिचेल सेंटनर और आदिल राशिद को छोड़ सकते हैं पीछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here