Suryakumar Yadav

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने सारा गुस्सा गेंदबाजों पर निकाला। उन्होंने इस हार के लिए गेंदबाजों को असली जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि यह पिच 177 रन की नहीं थी। हमारी खराब गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड की टीम ने 20-25 रन और बना लिए। यही जीत और हार के बीच का अंतर साबित हुआ। पंड्या ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि पिच भी ऐसा खेलेगी।

पिच ने दोनों टीमों को चौंका दिया

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘किसी ने नहीं सोचा था कि यह विकेट (पिच) इस तरह खेलेगी। इससे दोनों टीमें हैरान रह गईं। लेकिन वह इस पिच पर बेहतर खेले। यही वजह है कि रिजल्ट इस तरह आया। सच्चाई यह है कि नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी। जिस तरह से उसे उछाल और स्पिन मिली, उसने हमें चौंका दिया।

कप्तान पंड्या ने कहा, ‘लेकिन हमने इस खेल में वापसी की थी। जिस तरह से सूर्यकुमार और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे। तब तक मैच हमारे हाथ में था। मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर 177 रन बनाने चाहिए, लेकिन हमने खराब गेंदबाजी की, इसका नतीजा हम हार गये। हमने 20-25 रन अतिरिक्त दिए। यह युवा टीम है और हमें इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन किया।

इस तरह भारतीय टीम 21 रन से हार गई

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। टीम के लिए डेरेल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवोन कॉनवे ने 52 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई। टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 50 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।

Previous articleIND vs NZ: पत्नी संग पहला टी20 देखने पहुंचे माही, होम क्राउडवालों ने लगाए धोनी-धोनी के नारे, वीडियो हुआ वायरल
Next articleIndia vs New Zealand Match: भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलना भूले? सूर्य ने भी खेला मेडन ओवर, हार ने खड़े किये कई सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here