Suryakumar

India vs New Zealand Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद फैंस और दिग्गजों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ‘टीम इंडिया’ स्पिन गेंदबाजी खेलना भूल गई है? यह सवाल इसलिए भी उठना जायज है क्योंकि रांची में खेले गए इस पहले मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय टीम का आधा शिकार किया।

ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल के अलावा कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने मिलकर भारतीय टीम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। तीनों ने मिलकर 5 विकेट लिए। भारतीय खिलाड़ी उनके सामने बेबस नजर आए।

सेंटनर ने पदक सूर्यकुमार को खिलाया

ब्रेसवेल और सेंटनर ने 4-4 ओवर किए, जिसमें क्रमश: 31 और 11 रन ही दिए। इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। ईश सोढ़ी थोड़े खर्चीले रहे, उन्होंने तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। सेंटनर ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया था।

इसमें बड़ी बात यह रही कि जब हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद थे तब मिचेल सैंटनर ने अपना पहला ओवर किया. सैंटनर ने टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को अपने ओवर की 6 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाने दिया। अर्शदीप सिंह के खिलाफ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने मेडन ओवर फेंका।

स्पिनर्स का शिकार बना ये भारतीय खिलाड़ी

मैच में सेंटनर ने शुभमन गिल और दीपक हुड्डा को शिकार बनाया। जबकि ब्रेसवेल ने ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। ईश सोढ़ी ने तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार को अपना शिकार बनाया। ऐसे में समझा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने कितने अहम विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

वनडे सीरीज में कीवी टीम का क्लीन स्वीप

इस टी20 सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इस तरह भारतीय टीम 21 रन से हार गई

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। टीम के लिए डेरेल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवोन कॉनवे ने 52 रन की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई। टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 50 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।

Previous articleIndia vs New Zealand: रांची की पिच से हैरान भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, पुरानी से ज्यादा टर्न हो रही थी नई गेंद
Next articleWomen IPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग के लिए इस तारीख को, दिल्ली में होगा खिलाड़ियों का ऑक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here