रोहित शर्मा-कप्तान टॉम लेथम

India vs New Zealand 1st ODI LIVE: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कर रही हैं। भारत ने हाल ही में एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका को 3-0 से वाइटवॉश किया है और उच्च इरादों के साथ श्रृंखला में प्रवेश करेगा।

India Vs New Zealand 1st ODI LIVE: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने कहा- वह टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना ही चाहते थे.

उधर, न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर यहां पहुंच गई है। वह पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर यहां पहुंची है।

हालांकि इस सीरीज में उनके नियमित कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी उनके साथ नहीं हैं. ऐसे में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम संभाल रहे हैं।

भारतीय टीम में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं, जिनके अनुभव से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। हालांकि तीन खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

केए राहुल और अक्षर पटेल अपनी-अपनी शादियों के लिए टीम से बाहर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

हालांकि भारतीय टीम के पास सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के रूप में बेहतरीन विकल्प हैं, जिससे उसके बल्लेबाजी क्रम में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Previous articleIndia vs New Zealand ODI Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दिखेगा विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का धमाका, टूट सकते हैं ये तीन रिकॉर्ड
Next articleIND Vs NZ : विराट कोहली-शिखर धवन का ये वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here