भारत फिर बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1

96
Virat Kohli

India Again king of Test Cricket | बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल के तीसरे दिन दूसरे सत्र में भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत का मतलब है कि टीम इंडिया लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने में सफल रही है। इस शानदार जीत ने टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंचा दिया।

टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत कैसे मिली?

टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू की थी तो उसके खाते में 115 अंक थे और वह आईसीसी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ वियरिंग नंबर की गद्दी पर बैठी थी।

LIVEIndia-Australia Second Test Ashwin second bowler to take 100 wickets in BGT Australia 188/6

नागपुर में नौ फरवरी से शुरू हुए पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन दोनों टीमों के बीच का अंतर कम हो गया है।सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया के खाते में 120 अंक हो गए और ऑस्ट्रेलिया 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है।

भारत टेस्ट रैंकिंग में फिरसे बना नंबर 1

दिल्ली टेस्ट में भारत की शानदार जीत ने इस स्थिति में एक बड़ा बदलाव ला दिया। टेस्ट क्रिकेट का शहंशाह बनने के बाद भारत दौरे पर आए कंगारूओं को दिल्ली के कोटला मैदान पर भारतीय टीम ने पटखनी देकर उनकी गद्दी छीन ली।

अश्विन

सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की पोजिशन बरकरार रखी है। इस जीत से भारत के खाते में 121 अंक हो गए जबकि ऑस्ट्रेलिया 120 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया।

बता दें कि आईसीसी ने अभी तक अपनी टेस्ट रैंकिंग अपडेट नहीं की है, लेकिन रैंकिंग भविष्यवाणी का गणित बताता है कि भारत नंबर 1 टेस्ट टीम बन गया है।