IND W vs PAK W Live: Pakistani captain Bismah's half-century, team with Ayesha crossed 120 runs

भारतीय टीम आज महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। दोनों के बीच खेले गए आखिरी मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी।

रेणुका ने 16 ओवर में 18 रन दिए

16 ओवर के बाद पाकिस्तान ने चार विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। रेणुका ठाकुर ने 16वें ओवर में 18 रन लिए। आयशा नसीम और बिस्माह मरूफ ने पहले ही पांचवें विकेट के लिए 40+ रन की साझेदारी कर ली है। आयशा 15 गेंदों में 29 रन और बिस्माह मारूफ 41 गेंदों में 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।

पाकिस्तान को 68 के स्कोर पर चौथा झटका

13वें ओवर में पाकिस्तान को 68 के स्कोर पर चौथा झटका लगा. राधा यादव ने सिदरा अमीन को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया. सिदरा 18 गेंदों में 11 रन ही बना सके। यह राधा की दूसरी सफलता थी। इससे पहले उन्होंने मुनीबा अली को आउट किया था।

उनके अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को भी एक-एक विकेट मिला है। 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 74 रन है। इस समय बिस्माह मरूफ 35 गेंदों में 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं और आयशा नसीम तीन गेंदों में चार रन बना रही हैं।

कप्तान बिस्माह एक छोर पर खड़े थे

10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। फिलहाल सिदरा अमीन आठ रन बनाकर और बिस्माह मारूफ 28 गेंदों में 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 15 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। भारत के लिए दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला। जावेरिया खान, मुनीबा अली और निदा डार आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

पाकिस्तान को तीसरा झटका

पाकिस्तान को तीसरा झटका आठवें ओवर में 43 के स्कोर पर लगा। पूजा वस्त्राकर ने अनुभवी निदा डार को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। निदा खाता भी नहीं खोल सकीं। पाकिस्तान का स्कोर आठ ओवर के बाद तीन विकेट पर 46 रन है. फिलहाल कप्तान बिस्माह मारूफ 24 गेंदों में 24 रन और सिदरा अमीन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका सातवें ओवर में 42 के स्कोर पर लगा। बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव ने मुनीबा अली को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप आउट कराया। मुनीबा ने 14 गेंदों में 12 रन की पारी खेली।

उन्होंने कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 गेंद में 32 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर के बाद दो विकेट पर 42 रन है। फिलहाल अनुभवी निदा डार बिस्माह को सपोर्ट करने मैदान में उतरी हैं.

रन रेट बढ़ाने की कप्तान बिस्माह की कोशिश

चार ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं। फिलाहल के कप्तान बिस्माह मारूफ 12 गेंदों में 12 रन और मुनीबा अली छह गेंदों में चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जावेरिया आठ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीप्ति ने आउट किया।

पाकिस्तान को पहला झटका

पाकिस्तान की टीम को पहला झटका 10 के कुल स्कोर पर दूसरे ओवर में लगा। स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अनुभवी जावेरिया खान को शॉर्ट फाइन लेग पर हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया।

जावेरिया छह गेंदों में आठ रन बना सके। इस समय कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है.

पाकिस्तानी ओपनर क्रीज पर

पाकिस्तान के ओपनर मुनीबा अली और जावेरिया खान मैदान में हैं। वहीं, भारत की ओर से पहला ओवर रेणुका ठाकुर ने फेंका। एक ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए तीन रन बना लिए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार 

भारत: शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वर गायकवाड़।

पाकिस्तान: मुनीबा अली (wk), जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (c), निदा डार, सिदरा अमीन, आयशा नसीम, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, फातिमा सना, ऐमन अनवर और नशरा संधू।

पाकिस्तान ने टॉस जीता, बैटिंग चुनी

पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना भारतीय टीम में नहीं खेल रही हैं। वह चोटिल है। हरलीन देओल को मौका दिया गया है। यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ओपनिंग करती नजर आएंगी।

दोनों टी20 वर्ल्ड कप में छह बार भिड़ चुके 

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से टीम इंडिया ने चार मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं। 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को गॉल में और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को दिल्ली में हराया था। वहीं, भारत ने पाकिस्तान को 2009 में टॉन्टन में, 2010 में बासेटेरे में, 2014 में सिलहट में और 2018 में प्रोविडेंस में टी20 विश्व कप में हराया था।

भारत-पाकिस्तान कभी भी टूर्नामेंट नहीं जीत सके

भारत का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं और पाकिस्तान का नेतृत्व बिस्माह मारूफ कर रही हैं। भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान ने यह टूर्नामेंट कभी नहीं जीता है। पाकिस्तान कभी उपविजेता भी नहीं रहा।

टीम को बल्लेबाज बिस्माह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा निदा डार पर भी सभी की निगाहें होंगी। निदा स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और उन्होंने टीम के लिए कई अहम मैचों में रन भी बनाए हैं।

न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इसके बाद भी यहां बड़े स्कोर वाला मैच हो सकता है। यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा अच्छा है।

Previous articleनागपुर टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने दिया मजेदार इंटरव्यू, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखें वायरल वीडियो
Next articleIndW vs PakW, T20 WC | टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर एक बार 7 विकेट से हराया, दर्ज की शानदार जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here