IND vs SL: Veteran player out of Indian team, Sri Lanka batting first

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटींग करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि विकेट अच्छी दिख रही है और इस स्थल के आंकड़े भी पहले बल्लेबाजी के पक्ष में हैं। पाथुम निसांका और दिलशान मधुशंका चोट के कारण श्रीलंकाई टीम में नहीं खेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं दुविधा में था। हम पिछली बार जिस तरह से खेले थे, उसके कारण पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन इस मैदान को देखते हुए मैं फील्डिंग करना चाहता था।

हमने अतीत में जो किया है वह अतीत में है, हमें आगे देखने और बेहतर करने की जरूरत है। मुझे यहां खेलना पसंद है, यहां के दर्शक ऊर्जावान हैं और इससे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है।

लेकिन वह अतीत में है, मुझे नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है। वहीं, भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालघे, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा।

Playing XI for 2nd ODI between India and Sri Lanka

India: Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wicketkeeper), Hardik Pandya, Akshar Patel, Mohammed Shami, Umran Malik, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav

Sri Lanka: Dasun Shanaka (Captain), Kusal Mendis (Wicket-keeper), Dhananjaya de Silva, Charith Aslanka, Avishka Fernando, Nuwanindu Fernando, Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Dunith Vellalaghe, Kasun Rajitha, Lahiru Kumara.

Previous articleIndia vs Sri Lanka 2nd ODI LIVE Score Updates : टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, क्रीज पर गिल-रोहित
Next articleपाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय फजिहत, इस दिग्गज ने ठुकराया कोच बनने का ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here