star batsman Suryakumar

India vs Sri Lanka, 1st ODI: टीम इंडिया में अचानक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बलि का बकरा बना दिया गया है। दरअसल रनों की बरसात के बावजूद यह खिलाड़ी भारतीय टीम में खुली राजनीति का शिकार हो गया है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी इस खिलाड़ी के लिए खलनायक साबित हुए हैं। यह खिलाड़ी बेहद घातक बल्लेबाजी में माहिर है और वर्तमान में भारत का सबसे खतरनाक क्रिकेटर है। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।

टीम इंडिया में बलि का बकरा बना ये स्टार खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल की वजह से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

दरअसल, केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। केएल राहुल की हालिया फॉर्म काफी खराब चल रही है।

इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अंतिम एकादश में मौका दिया।

सरेआम राजनीति का शिकार हो गए 

Rahul Dravid-Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चाहते तो ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अंतिम एकादश में शामिल कर सकते थे।

ऐसे में सूर्यकुमार यादव के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई जा सकती है और केएल राहुल को बाहर बैठाया जा सकता है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में जगह बचाने के लिए उन्हें विकेटकीपर बनाया और दूसरे विकेटकीपर के विकल्प इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया.

प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटा

इस प्रकार केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत की एकदिवसीय टीम में नंबर 5 बल्लेबाजी स्थान पर तय किया गया था।

जिससे सूर्यकुमार यादव का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट गया। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में से दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौजूद ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।

उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 39 रन बनाकर आउट हो गए।

अगर केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिलता तो वह अपने बल्ले से बगावत कर देते। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली।

Previous articleIND vs SL 1st ODI Score Card : टीम इंडिया को मिली दूसरी कामयाबी, सिराज ने मेंडिस को भी किया आउट
Next articleश्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिला नहीं मौका, फिर भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर गए ईशान किशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here