Team India New World Record: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 9वीं बार 350 से ज्यादा रन बनाए।
रोहित शर्मा के 83 रनों की पारी श्रीलंका पर भारी, इस रिकॉर्ड से चूक गए
इसी के साथ टीम इंडिया एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 350 रन बनाने वाली टीम बन गई है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार एक टीम के खिलाफ 350 से ज्यादा रन बनाए थे, खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा भारत के खिलाफ ही किया था.
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
श्रीलंकाई कप्तान ने इस मैच में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. इस मैच में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए।
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 83 रन और शुभमन गिल ने 70 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली वनडे में अपना 45वां शतक लगाने में सफल रहे।
उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का भी निकला.
श्रीलंका के खिलाफ भारत के आंकड़े
श्रीलंका ने आखिरी बार साल 1997 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। ऐसे में दासुन शनाका की टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी, लेकिन अभी तक के आंकड़े उसके खिलाफ नजर आते हैं।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से भारत ने 14 सीरीज जीती हैं, जबकि श्रीलंका ने सिर्फ 2 सीरीज जीती हैं और 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं।