India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
भारत ने गुवाहाटी और कोलकाता में खेले गए वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। वहीं मेहमान टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी।
भारतीय टीम अगर तीसरा वनडे जीतने में सफल रहती है तो उसके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम के नाम किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। ऐसे में रोहित की टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर
वनडे में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। कंगारू टीम ने कीवियों के खिलाफ 141 वनडे में से 95 मैच जीते हैं। वहीं, भारत अब ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर है।
श्रीलंका के खिलाफ 12 जनवरी को कोलकाता में खेले गए मैच में टीम इंडिया की मेहमानों के खिलाफ 95वीं जीत दर्ज की गई। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 164 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 95 वनडे जीते हैं।
इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में किसी एक देश के खिलाफ 95-95 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। भारत अगर तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को वनडे में हरा देता है तो कंगारू टीम का रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ जाएगा.
रिकॉर्ड क्या है
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले देशों में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें ही शामिल हैं। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 में से 92 वनडे जीते हैं।
पाकिस्तान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 155 में से 87 वनडे जीते हैं। जबकि कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ खेले गए 143 वनडे में से 80 में जीत दर्ज की है।