IND vs SL: Sri Lankan team leaves Colombo for India tour, see photos

India vs Sri Lanka T20 ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। 3 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम कोलंबो से भारत के लिए रवाना हो चुकी है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। श्रीलंका के साथ ही भारत ने भी इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

श्रीलंका के भारत दौरे पर टीम की कप्तानी दासुन शनाका करेंगे। वे दोनों फॉर्मेट में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। श्रीलंका ने दोनों प्रारूपों के लिए पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो को टीम में जगह दी है।

टीम के भारत रवाना होने से पहले बोर्ड ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में पूरी टीम और स्टाफ नजर आ रहा है।

World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों की होगी परीक्षा, देखें लिस्ट

श्रीलंकाई टीम के फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि तीन जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। यह मैच मुंबई में खेला जाएगा।

इसके बाद 5 जनवरी को पुणे और 7 जनवरी को राजकोट में मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी।

पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी और तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा।

More Xplore

Previous articleWorld Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों की होगी परीक्षा, देखें लिस्ट
Next articleTeam India Schedule 2023 | Team India के पास 2023 में दो ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका, ऐसा रहेगा शेड्यूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here