Shubman Gill failed in debut T20 match

Shubman Gill IND vs SL 2nd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है।

इस सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बतौर ओपनर रोहित के साथ खेलने का मौका मिल रहा है. वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 12 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। इस पारी में शुभमन गिल के बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला।

इस मैच के बाद वह 17 वनडे पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

17 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की 17 पारियों में 778 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले विराट कोहली ने करियर की पहली 17 वनडे पारियों में 757 रन बनाए थे।

वहीं, पिछले साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने करियर की पहली 17 वनडे पारियों में 750 रन बनाए।

शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर

23 साल के शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अपना शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 17 वनडे के अलावा भारत के लिए 13 टेस्ट और 3 टी20 मैच भी खेले हैं।

शुभमन गिल के नाम टेस्ट में 32.0 की औसत से 736 रन हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं, शुभमन गिल ने टी20 में 19.33 की औसत से 58 रन बनाए हैं।

More Xplore

Previous articleRahul Dravid Team India Head Coach: लाइव मैच में जब स्क्रीन पर दिखे अपने ही रिकॉर्ड, तो राहुल द्रविड़ के चेहरे खिली मुस्कान
Next articleIndia vs Sri Lanka 3rd ODI | Team India में तीसरे वनडे से पहले होगी इस दिग्गज की एंट्री, लंकाई खेमे में सन्नाटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here